Bareilly: निदा खान के घर में घुसकर हमला, तौकीर रजा के समर्थकों पर लगाए गंभीर आरोप
बरेली के आला हजरत परिवार से जुड़ी निदा खान पर मंगलवार रात 9 बजे घर में घुसकर हमला हुआ. निदा ने बताया कि काला कोट पहने एक अजनबी युवक थैले से चाकू निकालकर हमला करने आया… चीखने पर भाग गया, लेकिन धमकी दी-‘तुम्हें मार देंगे.’ निदा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि तौकीर रजा के जेल जाने के बाद समर्थकों से जान का खतरा है… रोक-रोककर धमकियां मिल रही, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गालियां-धमकियां मिल रही है. निदा ने पति शीरान रजा और तौकीर रजा पर हमले का आरोप लगाया.




