सिरफिरे युवक ने दौड़ाई रोडवेज बस, 5 KM तक अफरा-तफरी का मंजर, फिर खाई में जा गिरी
बिजनौर में एक युवक ने खड़ी रोडवेज बस को स्टार्ट कर दिया, जिसके बाद बस 5 किलोमीटर तक सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ता रहा. इस दौरान बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल था. सड़क पर अफरा-तफरी मच गई थी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बड़ा हादसा टाला. युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार को एक खौफनाक मंजर ने कई लोगों का दिल दहला दिया. जब एक युवक ने यात्रियों से भरी रोडवेज बस को स्टार्ट करके सड़क पर दौड़ा दिया. यह सनकी शख्स करीब पांच किलोमीटर तक बस को सड़क पर दौड़ाता रहा. इस दौरान उसने कई वाहनों को टक्कर मारी, फिर बेकाबू बस सड़क किनारे खाई में गिरने वाली थी. लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस ने इसे रोका.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस खड़ी की थी, इस दौरान सिरफिरे युवक ने इसे स्टार्ट कर दिया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टला. युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है, उसे हिरासत में लिया गया है. बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
युवक हिरासत में, बस चालक पर केस दर्ज
यह घटना अफजलगढ़ क्षेत्र के पुराना कालागढ़ की है. जहां दिल्ली-कादराबाद रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से चाबी बस में ही छोड़ दी. इस दौरान बस के पास खड़ा एक सिरफिरा व्यक्ति बस स्टार्ट करके ले गया. स्थानीय लोग भी बाइकों पर बस के पीछे दौड़े. पुलिस की गाड़ियां भी बस के पीछे दौड़ीं. लेकिन तब तक बस तीन-चार वाहनों को टक्कर मार चुकी थी.
बस को करीब पांच किलोमीटर तक दौड़ाया गया. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. बस में सवार यात्री भी दहशत में थे. आखिरकार अगवानपुर गांव के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरने वाली थी, फिर लोगों की मदद से पेड़ों से टकराने के बाद रुकी. पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है. सिरफिरा व्यक्ति भी हिरासत में है.