देवर संग फरार हुई थी 16 साल बड़ी भाभी, साथ रहने को नहीं मिला तो उठा लिया ये खतरनाक कदम

बिजनौर में एक 35 वर्षीय भाभी और 19 साल के देवर में प्रेम संबंध था. दोनों साथ रहना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. ऐसे में दिवाली के दिन दोनों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी.

बिजनौर में भाभी-देवर ने खाया जहर

बिजनौर में एक देवर भाभी ने साथ में जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. इसी के चलते दोनों ने यह खतरनाक कदम उठाया. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह मामला किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर का है. यहां ललित नाम के 19 वर्षीय युवक रिश्ते में आने वाली भाभी आरती के साथ प्रेम संबंध थे. आरती के दो बच्चे भी हैं. एक नौ वर्षीय बेटी और दूसरा सात वर्षीय बेटा है. बता दें कि इससे पहले 10 अक्टूबर को भी दोनों देवर-भाभी भी घर से साथ में भाग गए थे.

दिवाली के दिन जान देने का किया फैसला

परिजनों की तहरीर पर दोनों को पुलिस ने खोज निकाला था. परिवार के समझाने के बाद आरती अपने पति के साथ रहने को तैयार हो गई थी और घर लौट आई थी. मगर दिवाली के दिन दोनों देवर-भाभी ने साथ जान देने का फैसला ले लिया.

पुलिस ने क्या बताया

थाना किरतपुर प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी ने बताया कि दोनों के जहर खाने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी. दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया था . वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

दोनों के परिवार में पसरा मातम

ललित की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है. वहीं, आरती के मायके और ससुराल में भी मातम पसरा हुआ है. आरती के दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन सामाजिक बंधनों और परिवार के दबाव के चलते साथ नहीं रह सके.