होटल में रातभर रुका युवक, सुबह भी नहीं खोला दरवाजा, जाकर देखा तो उड़ गए होश

जौनपुर में ब्लिंकिट में काम करने वाले प्रियंक सोनकर ने एक होटल में कमरा लिया. सुबह जब काफी देर तक कमरा नहीं खुला तो अनहोनी के शक में उसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिर जब पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख सब दंग रह गए.

जौनपुर में युवक ने खुद को लगा ली फांसी

जौनपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आ रहा है. यहां ब्लिकिंट के डिलिविरी बॉय ने देर रात होटल में कमरा रूम बुक कराया फिर सुबह उस कमरे से उसकी लाश मिली . फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए जुटी हुई है.

देर तक नहीं दरवाजा खुलने पर हुआ अनहोनी का शक

पुलिस के मुताबिक ये घटना लाइन बाजार क्षेत्र के सिविल लाइन्स स्थित एक होटल की है. यहां रात में हुसैनाबाद निवासी ब्लिंकिट में काम करने वाले प्रियंक सोनकर ने एक होटल में कमरा लिया. सुबह काफी देर तक कमरा नहीं खुला तो होटल के कर्मचारियों नें दरवाजा खटखटाया. फिर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब दरवाजे का लॉक तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, युवक का शव पंखे से लटका मिला.

दो दिन से घर नहीं गया था युवक

पुलिस ने पूरे कमरे की अच्छे से तलाशी ली. युवक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. युवक के मौत की सूचना जब उसके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक प्रियंक दो दिनों से घर नहीं आया था. काफी खोजने के बाद भी उसका पता नहीं लग पाया था. बेटे की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

आत्महत्या के पीछे क्या है वजह, पुलिस लगा रही पता

युवक के परिजनों का कहना है कि अगर प्रियंक परेशान था तो उसे हमें बताना चाहिए. बिना कुछ बताए हमें अकेला छोड़कर चला गया. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए छथाय फिलहाल, पुलिस युवक के आत्महत्या करने के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है. कहीं ऐसा तो नहीं युवक ने किसी के दबाव में ऐसा कदम उठाया. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की तरफ से आगे की कार्रवाई की जाएगी.