दिवाली पर यूपी वालों ने किया बिजली का सबसे ज्यादा इस्तेमाल, 1490 लाख यूनिट की खपत का बना रिकॉर्ड
दिवाली में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली खपत हुई. यहां 1490 लाख यूनिट की सप्लाई हुई. हरियाणा में 1390 लाख यूनिट बिजली की खपत के साथ दूसरा स्थान रहा. वहीं, पंजाब में 880 लाख यूनिट और दिल्ली में 830 लाख यूनिट बिजली का उपयोग हुआ.

दीपावली के पर्व ने उत्तर प्रदेश में नया इतिहास रच दिया है. इस बार त्योहार की रौशनी ने बिजली खपत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई, जो देश में सबसे अधिक है. इस उपलब्धि के साथ यूपी ने बिजली उपभोग के मामले में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अनुसार दीपावली की रात घरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर दीयों, लाइट्स और सजावट के लिए बिजली की मांग चरम पर पहुंच गई. इस दौरान यूपी ने हरियाणा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया.
बिजली खपत पर दूसरे नंबर पर हरियाणा
हरियाणा में 1390 लाख यूनिट बिजली की खपत के साथ दूसरा स्थान रहा. वहीं, पंजाब में 880 लाख यूनिट और दिल्ली में 830 लाख यूनिट बिजली का उपयोग हुआ. राजस्थान में यह आंकड़ा 560 लाख यूनिट रहा.यूपीपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के दौरान बिजली आपूर्ति को निर्बाध रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली की मांग में भारी उछाल देखा गया. इतनी मांग के बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आई जो हमारे मजबूत इंतजाम को दर्शाता है.
यूपी में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में मजबूती का दावा
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में सजावटी लाइट्स और त्योहारी उत्साह ने बिजली खपत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह उपलब्धि दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था मजबूत हुई है. हमने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि नवीकरणीय ऊर्जा और बेहतर ग्रिड प्रबंधन ने इस दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आगे भी हर परिस्थितियों में ऐसे ही निर्बाध तरीके से बिजली आपूर्ति की कोशिश जारी रहेगी.