रामपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक, प्रयागराज में भी अलर्ट जारी; रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित

रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टी के बाद अब प्रयागराज में भी अलर्ट जारी किया गया है. पशु चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने संयुक्त रूप से 17 रैपिड रेस्पॉन्स टीमें गठित की हैं. सभी पोल्ट्री फार्मों की निगरानी शुरू कर दी है. इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

रामपुर के बाद प्रयागराज में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी Image Credit:

यूपी के रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. पिछले दिनों पोल्ट्री फार्म में एक ही दिन में हजारों मुर्गियां की मौत हो गई थी. वहीं, अब प्रयागराज जिला प्रशासन भी सजग और सतर्क हो गया है. पूरे जिले में इसे लेकर एलर्ट जारी कर दिया गया है. सघन निगरानी के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीमों का गठन कर दिया गया है. पशु चिकित्सा विभाग और प्रशासन एक्शन मोड पर है.

दरअसल, रामपुर में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि के बाद योगी सरकार ने मामले में तत्काल संज्ञान लिया. सरकार के निर्देश पर 17 रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई हैं. प्रयागराज के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएन यादव का कहना है कि जिले में 21 बड़े और 124 छोटे पोल्ट्री फार्म हैं. यहां 6 लाख से अधिक मुर्गियां और बत्तख रखी गई हैं. प्रशासन की तरफ से इन पोल्ट्री फार्म की सैंपलिंग की जा रही है.

बर्ड फ्लू को लेकर बनाया गया कंट्रोल रूम

डॉ एसएन यादव ने बताया कि प्रयागराज जिले के सभी पोल्ट्री फार्म को चिह्नित कर सघन निरीक्षण कराया जा रहा है. पोल्ट्री प्रोडक्ट्स जैसे अंडा, चूजे, पोल्ट्री फीड के मूवमेंट पर सघन निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और पुश चिकित्सा विभाग ने ऐतिहातन एक कंट्रोल रूम भी बना दिया है.

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विकास भवन में बनाए गए इस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8736981805 है. पशु चिकित्सक विनोद कुमार राय इसके नोडल बनाए गए हैं. कोई भी पोल्ट्री फार्म का मालिक मुर्गियों की अचानक मौत की सूचना तत्काल यहां दे सकता है, जिससे वक्त पर प्रभावी कदम उठाया जा सके. प्रशासन इसको लेकर फूल अलर्ट है.

सीओडी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए थे निर्देश

बीते दिनों सीओडी हर्षिका सिंह द्वारा इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस भी किया गया था. इसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएन यादव और पशुधन अधिकारी विजय अमृत राज भी मौजूद थे. इस दौरान हर्षिका सिंह ने जिले में सभी पॉल्ट्री फार्मों और मीट की दुकानों पर लगातार नजर बनाए रखने और साफ सफाई पर जोर दिया था. साथ ही जांच के लिए रैंडम नमूने लेने की बात कही थी.