पंचायत चुनाव के लिए RLD ने कसी कमर, UP को 10 जोन में बांटा, बनेगी विशेष समिति

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने प्रदेश को 10 ज़ोन में विभाजित किया है. साथ ही चुनाव प्रबंधन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है. साथ ही तय किया है कि केवल वही प्रत्याशी बनाए जाएंगे, जिन्होंने लगातार पार्टी के लिए समर्पण दिखाया है.

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (फाइल फोटो) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के आगामी पंचायत चुनावों के लिए राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आरएलडी ने इसी क्रम में प्रदेश को 10 ज़ोन में विभाजित किया है. साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए 30 अगस्त को लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है.

एनडीए की सहयोगी दल आरएलडी का लक्ष्य संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के बल पर पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक सफलता हासिल करना है. आरएलडी ने साफ किया है कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की नींव हैं. इनमें ऐसे प्रतिनिधियों को चुना जाना चाहिए जो गांव, किसान, मजदूर, महिला और युवा वर्ग की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने में समर्थ हों.

प्रदेश स्तर पर एक विशेष समिति का गठन

पार्टी ने तय किया है कि केवल वही कार्यकर्ता प्रत्याशी बनाए जाएंगे, जिन्होंने लगातार पार्टी के लिए समर्पण दिखाया है और जनता से गहरा जुड़ाव रखते हैं. आरएलडी ने इसके साथ ही यूपी को 10 जोनों में विभाजित किया है. प्रत्येक जोन में नियुक्त पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं. साथ ही, हर जनपद में एक पांच सदस्यीय समिति का भी गठन किया जाएगा. इस समिति का काम स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन करना और योग्य प्रत्याशियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है.

वहीं, प्रदेश स्तर पर एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसके संयोजक राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्जवल होंगे. इस समिति में रोहित प्रताप, मोहम्मद जैद, विकास कादियान, संतोष सिंह और हवलदार यादव शामिल हैं. यह समिति पूरे प्रदेश का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेगी और उन्हें व्यवस्थित करेगी.

30 अगस्त को लखनऊ RLD ऑफिस में बैठक

वहीं, पंचायत चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए 30 अगस्त को एक बड़ी बैठक भी बुलाई गई है. यह बैठक लखनऊ स्थित आरएलडी कार्यालय में दोपहर 3 बजे बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय करेंगे. इसमें राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे, पंचायत चुनाव समिति के संयोजक और सदस्य, सभी 10 जोन के अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे.