ये कैसा सरकारी स्कूल? पढ़ाई की जगह बच्चे ढो रहे ईंट, चपरासी कर रहा है मौज
नोएडा में एक प्राथमिक स्कूल से बच्चों से ईंटें ढुलवाने का वीडियो वायरल हुआ है. ग्रामीणों का कहना है स्कूल में चपरासी है लेकिन अक्सर बच्चों से ही भी सफाई, सामान ढोने जैसे काम करवाए जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने स्कूल की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस वीडियो में छोटे बच्चों को ईंटें उठाते और मजदूरी जैसा काम करते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को गांव के ही एक युवक ने बनाया है.
चपरासी होने के बाद भी बच्चों से कराए जाते हैं काम
ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल में चपरासी है. लेकिन फिर भी सफाई, सामान ढोना और अन्य काम बच्चों से करवाए जाते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. साथ ही उनका शारीरिक और मानसिक शोषण भी हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही अभिभावकों को गुस्सा भी भड़क उठा. उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लगाए ये आरोप
अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल ने इस मामले पर लापरवाही बरती है. उन्होंने पूरे मामले को नजरअंदाज किया. यह बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है. बच्चों से इस तरह जबरन काम करवाना बाल संरक्षण कानून,शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) और स्कूल सुरक्षा मानकों का सीधा उल्लंघन है. साथ ही उनके भविष्य के साथ ये खिलवाड़ है. स्कूलों में बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा जिम्मेदार कर्मियों पर होगी कार्यवाही
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बीएसए से मांग की है कि वीडियो में दिख रहे जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई के माहौल को सुनिश्चित किया जाए. इस मामले पर बीएसए कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने नही आया है. अगर कोई वीडियो इस तरह की है तो उसका संज्ञान लेकर जरूरी कार्रवाई की जायेगी. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही किया जायगा.
