UP में सभी टीचरों का होगा कैशलेस इलाज, शिक्षामित्रों का मानदेय भी बढ़ेगा… CM योगी का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 9 लाख से अधिक शिक्षकों को बड़ा तैहफा दिया है. उन्होंने शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की ऐतिहासिक घोषणा की है. इसके साथ ही शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि की भी बात कही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर टीचरों को बड़ा तौहफा दिया है. सीएम योगी ने ऐलान किया है कि अब से सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज मिलेगा. बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा को जल्द प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश है. इससे प्रदेश के 9 लाख से ज्यादा शिक्षक लाभार्थी होंगे. इसमें शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों तक को भी जोड़ा जाएगा.
मुख्यमंत्री ने यह ऐतिहासिक घोषणा हुए कहा कि अब किसी भी बीमारी या आपातकालीन स्थिति में शिक्षकों और उनके परिजनों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. सीएम योगी ने इसे ‘शिक्षकों के योगदान के प्रति सरकार की कृतज्ञता का प्रतीक’ बताया. उन्होंने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने का ऐलान किया है.
‘आप लोग अच्छा करिए हम आपके साथ हैं’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों का सम्मान, टैबलेट वितरण और स्मार्ट क्लास का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के शिक्षकों से यही कहूंगा कि आप लोग अच्छा करिए हम आपके साथ में है.
उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लगभग 9 लाख शिक्षकों यानी 9 लाख परिवारों को मिलेगा. बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग जल्द सभी औपचारिकताओं पूरा कर लेगी. इसके बाद एक समय सीमा के अंदर कैशलेस उपचार की सुविधा मिलने लगेगा. सीएम ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान और सुविधाओं की चिंता सरकार की प्राथमिकता है.
शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने के लिए बनी समिति
सीएम योगी ने शिक्षकों को कैशलेस उपचार के अलावा शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. समिति की रिपोर्ट आने के बाद सरकार जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी. यह लोग भी हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर इस अभियान को ताकत देते हैं.
उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत शीघ्र रिपोर्ट आने वाली है. हम उसे दिशा में कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञानदाता नहीं, बल्कि राष्ट्र की नींव मजबूत करने वाले निर्माता हैं. शिक्षक जीवनभर शिक्षक ही रहते हैं. उनका महत्व नौकरशाह या राजनेता से भी ऊंचा है, क्योंकि वे राष्ट्र की नींव को गढ़ते हैं.