
क्रिकेटर रिंकू सिंह के BSA बनने पर लग गया ग्रहण, क्या है कारण?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर तैनाती दिए जाने की घोषणा के साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया था. सवाल उनके शैक्षिक योग्यता को लेकर किया जा रहा था. दरअसल, बीएसए पद पर सीधी भर्ती लोक सेवा आयोग की ओर से की जाती है. इसकी निर्धारित योग्यता पीजी है, जबकि रिंकू सिंह अभी हाईस्कूल भी नहीं हैं. ऐसे में उनके बीएसए बनने पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है.
More Videos

नो टच पॉलिसी, सर और मैडम कहें, काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों पर बरसे फूल

AI से बनाई मंगेश और डोंगेश की जोड़ी, आकाश ने गांव से किया डिजिटल क्रिएशन

भगवान परशुराम ने की थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, यूपी के गढ़मुक्तेश्वर से उठाया था जल
