घर बैठे हर महीने 30 हजार कमाई, यूपी में ‘डिजिटल नारी स्कीम’ ने बदली महिलाओं की तकदीर, आप भी ऐसे ले सकती हैं फायदा
डिजिटल नारी स्कीम के जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. इसके जरिए वह हर महीने घर बैठे 30 हजार रुपये तक की कमाई कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें डिजिटल नारी ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर अपना रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करना होगा. इसके बाद उनको कमाई कैसे करनी है इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

गांव-कस्बों की महिलाओं की अक्सर शिकायत रहती हैं कि उनके लिए रोजगार के अवसर आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं. इन्हीं महिलाओं को नजर में रखते हुए केंद्र सरकार ने साल 2021 में डिजिटल नारी योजना की शुरुआत की थी. ठीक उसी साल यूपी के कई जिलों में भी इस योजना को लॉन्च किया गया था. प्रदेश में 4 साल से चल रहे इस स्कीम से गांव और कस्बों की महिलाएं डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग, बीमा, स्वास्थ्य सेवाएं, ई-कॉमर्स जैसी सेवाएं देकर अच्छी आमदनी हासिल कर रही हैं.
डिजिटल नारी स्कीम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत महिलाओं को बैंकिंग से जुड़े लेनदेन, रेलवे टिकट की बुकिंग, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस और बिजली के बिल के पेमेंट समेत 25 से अधिक तरह की सुविधाएं मिलती है. सभी कामों पर महिलाओं के लिए कमीशन फिक्स होता है. यह कमीशन सीधे उनके खातों में ही जाता है.
घर बैठे इस स्कीम से जुड़ सकती है महिलाएं
डिजिटल नारी स्कीम से जुड़ने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए महिलाओं को गुगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. यहां उनको डिजिटल नारी ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर अपना रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद डिजिटल नारी स्कीम की टीम खुद महिलाओं से संपर्क कर लेगी.

स्कीम से जुड़ने के बाद 7 दिन की स्पेशल ट्रेनिंग
इस ऐप से कमाई करने के लिए महिलाओं की 7 दिन की स्पेशल ट्रेनिंग भी होती है. यह ट्रेनिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में अटेंड की जा सकती है. ट्रेनिंग के बाद महिलाएं अपना काम शुरू कर सकती हैं. इस ऐप से जुड़ने की सबसे खास बात ये है कि महिलाओं को रोजगार के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. वह घर बैठे ही अपने आसपास के लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान कर बढ़िया कमाई कर सकती हैं.
डिजिटल ऐप से ऐसे कर सकती हैं महिलाएं कमाई
डिजिटल नारी स्कीम के तहत महिलाओं को ऑनलाइन पेमेंट या 10 हजार रुपए की निकासी पर पॉश मशीन मशीन उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा उन्हें 75 हजार तक का लोन भी दिया जाता है. इस ऐप के जरिए कोई भी काम कराने पर महिलाओं को 2 प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है. बिजली बिल जमा करवाने पर 8 से 10 रुपए तक कमीशन फिक्स है. बैंकिंग ट्रांजैक्शन पर प्रति हजार 2 प्रतिशत का कमीशन दिया जाता है. इसके अलावा एलआईसी किस्त भरवाने पर भी कमीशन मिलता है.

महिलाओं को 5 बैंक खातों के ट्रांजेक्शन पर 375 रुपये हर हफ्ते मिलते हैं. पांच नकद निकासी पर 160 रुपये दिए जाते हैं. गोल्ड लोन दिलवाने लेने पर 350 रुपए दिए मिलते हैं. इंश्योरेंस कराने पर 80 रुपये आते हैं. पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पर 110 रुपए, तो किसी भी बिल भुगतान पर 10 से लेकर 200 रुपये बोनस दिया जाता है. डिजिटल ऐप के स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने पर भी 275 रुपये भुगतान किया जाता है. इसके अलावा महिलाओं को इस ऐप पर म्युचुअल फंड, ऑनलाइन शॉपिंग, ई-क्लीनिक जैसी सुविधाओं भी मिलती है.
30 हजार रुपये तक कमा सकती हैं महिलाएं
डिजिटल ऐप के जरिए कोई फिक्स कमाई नहीं है. लेकिन अगर महिलाएं मेहनत करती हैं तो हर महीने 20 से 30 हजार रुपए तक कमाई कर सकती हैं. अधिकारियों की बात मानें तो अगर महिलाएं अपने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक पहुंच कर लोगों से संपर्क करती हैं तो रोजाना 1000 रुपये तक कमा सकती हैं. धीरे-धीरे क्षेत्र में पहचान बढ़ने पर ये कमाई और भी बढ़ सकती है.