कफ सिरप केस: हवाला का इस्तेमाल, शेल कंपनियों के जरिए ट्रांजेक्शन… एक्शन में ED
ED इस कफ सिरप केस में दर्ज हुई सभी FIR पर की जांच करेगी. मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसकी फर्म से हुए लेनदेन का कला चिट्ठा खंगालेगी. साथ ही शेल कंपनीज से कैश ट्रांजैक्शन का भी पता लगाएगी.
यूपी में कफ सिरप मामले में जहां एक तरफ STF जांच कर रही है तो दूसरी तरफ अब ED की एंट्री भी हो गई है. अब ईडी की लखनऊ यूनिट ने ECIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, सहारनपुर में नशीला कफ सिरप पकड़ा गया. STF ने जांच शुरू की तो इसका सिरा गाज़ियाबाद, वाराणसी, जौनपुर के साथ अंतर अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय तक निकला.
इस मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक अवैध सिरप की सप्लाई की कड़ियां जुड़ी. हालांकि इसका मेन सेन्टर बनारस और जौनपुर में है. अब ईडी हवाला के जरिए रांची से लेकर कई जिलों में शेल कंपनीज/ फर्म के जरिए हुई तस्करी में हवाला से लेन देन का पता लगाएगी. इस पूरे मामले में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का जिम्मा ED के पास होगा.
शेल कंपनीज से कैश ट्रांजैक्शन का ED लगाएगी पता
ED इस कफ सिरप तस्करी के खेल में दर्ज हुई सभी FIR पर की जांच करेगी. इस मामले में. मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसकी फर्म से हुए लेनदेन का कला चिट्ठा खंगालेगी. साथ ही शेल कंपनीज से कैश ट्रांजैक्शन का भी पता लगाएगी. इतना ही नही अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह ने भी पूछताछ कर कड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगी ताकि पूरे नेटवर्क में हुए कैश ट्रांजैक्शन वाले सभी खातों को भी खंगाला जा सके.
आरोपी शुभम जयसवाल के 2 घरों पर नोटिस चस्पा
ED ने अपनी जांच शुरू भी कर दी है. खबर है कि ED की टीम ने आज यानी 04 दिसंबर वाराणसी में शुभम जायसवाल के दो घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है. साथ ही एक टीम जौनपुर भी पहुंच रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में एक माननीय का नाम सामने आ रहा है, अब उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.
इस मामले में अब तक हो चुकी हैं 3 गिरफ्तारियां
पहले से ही अब तक मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जिसमें अमित सिंह टाटा, आलोक सिंह और शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है. कफ सिरप में अब तक गिरफ्तार सभी आरोपी का जुड़ाव एक पूर्वांचल के बाहुबली माफिया से बताया जा रहा है.
