पहले लेट हुई, फिर कैंसल हो गई फ्लाइट; टेंशन में फाइनेंस एग्जिक्यूटिव को आया हार्ट अटैक… मौत
लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी और रद्द होने से तनावग्रस्त एक फाइनेंस एग्जिक्यूटिव अनूप को दिल का दौरा पड़ गया. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट का इंतजार करते हुए अनूप पहले दो घंटे की देरी, फिर फ्लाइट रद्द होने की खबर से टेंशन में आ गए थे.
देश भर में चल रहा उड़ान संकट अब जानलेवा भी हो गया है. रविवार को ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट में अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे एक फाइनेंस एग्जिक्यूटिव की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. मूल रूप से कानपुर के रहने वाले फाइनेंस एग्जिक्यूटिव अनूप इंडिगो की फ्लाइट 6E-6148 से दिल्ली जाने वाले थे. अचानक छाती में दर्द होने पर उन्हें एयरपोर्ट के CISF और स्टाफ ने CPR देकर जान बचाने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अनूप के परिजनों ने बताया कि वह फाइनेंस एग्जिक्यूटिव थे और अपने काम के सिलसिले में ही दिल्ली जा रहे थे. उन्हें रविवार को ही हर हाल में दिल्ली पहुंचना था. इसके लिए उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट बुक की थी. वह निर्धारित समय पर फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी पहुंच गए. इसी दौरान सूचना मिली कि फ्लाइट दो घंटे लेट है. उन्होंने मुश्किल से यह समय तो काट लिया, लेकिन इतने में एनाउंस हुआ कि यह फ्लाइट कैंसल हो गई है. यह उनके लिए बड़ा झटका था.
5 घंटे तक किया दूसरी फ्लाइट का इंतजार
परिजनों के मुताबिक फ्लाइट कैंसल होने के बाद वह दूसरी फ्लाइट का इंतजार करने लगे. करीब 5 घंटे से भी अधिक समय तक एयरपोर्ट पर चक्कर काटने और बार-बार काउंटर पर पूछताछ कर थक चुके अनूप को अचानक सीने में दर्द शुरू हो गया. वह सीना पकड़ लिए और देखते ही देखते जमीन पर गिर पड़े. वहां मौजूद एयरपोर्ट के CISF और स्टाफ ने तुरंत CPR देकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस से लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों ने की हार्ट अटैक की पुष्टि
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और फिर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. इसी दौरान शाम 7:45 बजे अनूप ने दम तो़ दिया. डॉक्टरों ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में अनूप की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया है. परिजनों के मुताबिक अनूप के साथ यह स्थिति टेंशन की वजह से बनी. हालांकि अभी तक इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी या एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
