शादी में खर्च के लिए चाहिए था पैसा, दूल्हे ने इंस्टा वाले दोस्त के घर कर दिया ये बड़ा कांड
इटावा के करमगंज इलाके के रहने वाले बिहारी लाल के यहां 3 दिसंबर को 40 लाख रुपये के गहनों की चोरी हुई. लेकिन मामला दिलचस्प तब हो गया जब पुलिस को घर में घुसने के कोई निशान नहीं मिले. ऐसे में जब पुलिस तहकीकात को आगे बढ़ाया तो पता चला इस चोरी को किसी और ने नहीं बल्कि बिहारी लाल के बेटे शिवम के इंस्टा फ्रेंड सत्यम ने अंजाम दिया है.
इटावा में एक दूल्हे ने अपनी शादी से 2 दिन पहले ऐसा कांड कर डाला कि हर कोई दंग रह गया. वह भी कोई ऐसा वैसा कांड नहीं बल्कि अपने दोस्त के यहां 40 लाख रुपये के गहनों की चोरी को अंजाम दे डाला. शुरुआत में दूल्हे की इस हरकत की जानकारी ना तो उसके दोस्त को हुई न ही परिवार वालों को कुछ पता चला. लेकिन सीसीटीवी ने उसकी पोल खोल दी. अब अपनी शादी के दो दिन बाद दूल्हा सलाखों के पीछे है.
दरअसल, सत्यम नाम के युवक की इंस्टाग्राम पर करमगंज के रहने वाले बिहारी लाल के बेटे शिवम से करीब दो साल पहले दोस्ती हुई थी. दोस्ती मजबूत होने के साथ सत्यम का बिहारी लाल के घर आना-जाना शुरू हो गया. इस बीच दिसंबर नवंबर को बिहारी लाल के यहां चोरी हो गई. अलमारी से सोने और चांदी के कीमती गहने गायब पाए गए.
घर में किसी के घुसने के नहीं मिले थे निशान
वारदात को बड़ी सफाई से अंजाम दिया गया था. घर में घुसने के कोई निशान नहीं मिले. ऐसे में चोर के बाहरी होने का सवाल ही खत्म हो गया. लेकिन इस खुलासे ने जांच को और कठिन बना दिया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसओजी सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर खुलासे के निर्देश दिए.
150 से अधिक CCTV कैमरे की पड़ताल
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान चोरी वाले घर के आसपास लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए. इसमें एक युवक की संदिग्ध गतिविधियां कैमरे में कैद मिली. उसकी पहचान औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के टड़ैया इटैली निवासी सत्यम उर्फ सत्तू के रूप में हुई. पुलिस ने मामले की आगे तहकीकात की तो ये खुलासा हो गया कि चोरी में किसी अनजान गिरोह का नहीं बल्कि, घर में विश्वास बनाकर प्रवेश करने वाले युवक का हाथ था, जो इंस्टाग्राम की दोस्ती के बहाने परिवार के संपर्क में आया था.
शादी से 2 दिन पहले ही क्यों चोरी को दिया अंजाम
किसी को उसपर शक ना हो इसके लिए युवक ने अपनी शादी से ठीक दो दिन पहले इस चोरी का अंजाम देने का फैसला किया. वारदात के बाद उसने अटैची को तोड़कर फेंक दिया और जेवरों को छिपाए रखा रहा. पांच दिसंबर को उसकी बारात औरैया के दिबियापुर में गई थी. शादी समारोह के बाद वह इस जेवर को बेचने के लिए इटावा पहुंचा था, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया.
चोरी करने की पीछे बताई अजब वजह
पूछताछ में युवक ने कबूल कर लिया कि उसकी शादी का खर्च पूरा नहीं हो रहा था. इसलिए उसने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती करके घर की जानकारी हासिल की. घर के सदस्यों के गहने कहां रखे हैं इसकी भी जानकारी ले ली. फिर शादी से केवल दो दिन पहले चोरी को अंजाम दिया ताकि किसी को उस पर शक न हो. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का नहीं था लेकिन दिखावा और आलीशान जीवन के लालच ने उसे अपराध के रास्ते पर धकेल दिया.
