पैसे नहीं दिए तो सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कूचा, फिर शव के पास ही बैठा रहा
फतेहपुर में एक बेटे ने पैसों के लिए पिता की हत्या कर दी. उसने अपने पिता के सिर पर ईंट से कई वार किए, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई. पिता की हत्या के बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया था. लेकिन फिर वापस आकर घंटों शव के पास ही बैठा रहा.
फतेहपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहां एक बुजर्ग को उसके ही बेटे ने ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
फतेहपुर के चुरियारा गांव में किशोर चंद्र पटेल अपनी पत्नी के साथ रहते थे. उनका बेटा आदित्य कन्नौज जिले में सिपाही के पद पर तैनात है. वह काफी समय से अपने पिता से पैसों की मांग कर रहा था. लेकिन किशोर चंद्र ने अपने बेटे को पैसे नहीं देना चाहते हैं.
पैसे नहीं देने पर ईंट से किया वार
रविवार की सुबह आदित्य ने अपने पिता को कॉल कर पैसे की डिमांड की. जैसे ही पिता ने पैसे ना देने की बात कही तो आदित्य उनपर भड़क गया. वह उसी रात बुलेट घर आया, फिर पिता से पैसे मांगे. इस दौरान पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई. अचानक गुस्से में तमतमाए आदित्य ने घर के दरवाजे पर ही अपने पिता के सिर पर ईंट से कई वार किए.
समझाने के बाद भी नहीं माना आरोपी
इस बीच आरोपी की मां और परिवार के अन्य सदस्य ने बीच-बचाव में आए लेकिन आदित्य ने लगातार ईंट-पत्थर से प्रहार किया और किशोर चंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से बुलेट बाइक लेकर भाग गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह वापस आया और मृतक के शव के पास बैठा रहा.
पैसों का विवाद हत्या की मुख्य वजह
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या का मुख्य कारण पैसों के लिए विवाद था. वहीं ग्रामीणों का कहना है किशोर चंद्र पटेल का अपने बेटे के प्रति कोई गुस्सा या विरोध नहीं था. उन्होंने बेटे को पढ़ा-लिखाकर एक अच्छी नौकरी दिलवाई थी. बेटा ऐसा कर देगा किसी को अंदेशा नहीं था.
( फतेहपुर से महेश सिंह की रिपोर्ट)