बहराइच में फिर भेड़िए का आतंक, 24 घंटे में 3 लोगों पर हमला, मासूम को नोचकर मार डाला

यूपी के बहराइच में एक बार फिर भेड़िए के हमले तेज हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लोगों पर हमले के मामले सामने आए, जिसमें भेड़िया एक मासूम बच्चे को उठा ले गया, बाद में उसका शव मिला. फिलहाल इन हमलों के चलते लोग डरे हुए हैं.

24 घंटे में भेड़िए के 3 हमले

यूपी के बहराइच में एक बार फिर आदमखोर भेड़िए का आतंक देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 3 लोगों पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिसमें एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक महिला और युवक घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं इन हमलों को देखते हुए DFO ने बताया कि भेड़िए को पकड़ने के लिए टीमें एक्टिव हो गई हैं. पिंजरा भी लगाया जा रहा है. ड्रोन कैमरों की मदद से भेड़िए को ट्रैस करने की भी कोशिश जारी है.

ऐसे हुआ हमला

जिन तीन लोगों पर हमला हुआ है, उसमें मंझारा तौकली बभननपुरवा की रहने वाली 60 साल की शिवप्यारी भी शामिल हैं. वे अपने घर के पास गाय को रोटी खिला रही थी. इसी बीच भेड़िए ने उनपर पीछे से हमला कर दिया. इस हमले में वे लहूलुहान हो गईं. आनन- फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके गले और सिर में गहरे जख्म हैं, इसके चलते काफी खून बह गया है.

बच्ची को उठा ले गया भेड़िया

वहीं दूसरा हमला इसी इलाके के सिपहिया हुलास गांव में देखने को मिला. यहीं के रहने वाले 18 साल के आदर्श शुक्ला का कहना है कि वो चारपाई पर लेटे थे. इसी बीच भेड़िए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने पास रखी कुर्सी से भेड़िए को मारना शुरू किया तब जाकर भेड़िए ने उन्हें छोड़ा और भाग गया.

तीसरी घटना इसी इलाके के भौंरी बहोरवा गांव में दर्ज की गई. जहां राज श्री अपनी 3 महीने की बेटी को गोद में लेकर दूध पिला रही थी. इस दौरान भेड़िया अचानक उनके घर में दाखिल हुआ और बच्ची को उठा ले गया. बाद में मासूम का अधखाया सिर मिला.