नोएडा में नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम, प्राधिकरण का ये है जुगाड़… जानिए कैसे होगा समाधान

नोएडा के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगना आम बात है. इससे लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में परेशानी का सामना तो करना पड़ता ही है, इसके साथ ही उनका काफी वक्त भी खराब हो जाता है. लेकिन अब प्राधिकरण ने इसका तरीका ढूढ़ निकाला है. तो आखिर जाम की समस्या कैसे खत्म होगी, आपको बताते हैं.

ट्रैफिक जाम का जुगाड़

नोएडा में गौर सिटी के पास ट्रैफिक जाम की समस्या आम है. आम लोगों को इससे राहत दिलाने के लिए लिए विकास प्राधिकरण नया कदम उठाने जा रहा है. विकास प्राधिकरण गौर सिटी के पास U-Turn बनाने जा रहा है, जिसके चलते न केवल लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है, बल्कि ट्रैवलिंग टाइम की भी बचत की जा सकेगी. इससे लोगों की शहर के भीतर आवाजाही और आसान होने वाली है.

सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें

नोएडा में बड़ी तादाद में नौकरी पेशा से जुड़े आम लोग रहते हैं. ऐसे में दफ्तर जाते वक्त उन्हें खासतौर से ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से कई बार तो उनके किराए में भी इजाफा देखने को मिलता है और काफी सारा वक्त ऐसे ही जाया हो जाता है. लेकिन अब लोगों को गाड़ियों की लंबी कतारों वाली जाम से जूझना नहीं पड़ेगा.

ऐसे खत्म होगा ट्रैफिक जाम

वैसे तो नोएडा में कमोबेश हर जगह ऐसे हालात दिखाई देते हैं लेकिन खासकर सेक्टर-18, फिल्म सिटी, DND फ्लाईवे, महामाया फ्लाईओवर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या काफी ज्यादा है. यहीं हाल गौर सिटी के आसपास भी देखने को मिलता है.

सूत्रों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए गौर सिटी-1 और गौर सिटी-2 के बीच एक U- Turn बनाने की प्लॉनिंग है. प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए प्रशासनिक तौर पर हामी भर दी गई है. ऐसा अनुमान है कि जल्द ही ये निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

कहां- कहां बनेंगे U-Turn

नोएडा विकास प्राधिकरण के एक अफसर ने बताया कि यूटर्न के बनने के साथ- साथ गौर चौक और तिगरी के बीच के सर्विस मार्ग को भी चौड़ा किया जाएगा. प्राधिकरण यह कदम आवाजाही को आसान बनाने के लिए उठा रहा है. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा. गौर चौक और तिगरी के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क पर 2 यूटर्न बनाने की प्लॉनिंग है.