पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को मिली पैरोल, गैंगरेप मामले में काट रहे हैं सजा
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को रेप मामले में एक महीने की पैरोल मिली है. गायत्री प्रसाद गैंगरेप मामले में जेल में सजा काट रहे है. उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें भाई और बहन के इलाज के लिए यह पैरोल दी है. प्रजापति की पत्नी, सपा विधायक महराजी प्रजापति ने इसको लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
उत्तर प्रदेश में पूर्व कैबिनेट रहे मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक महीने की पैरोल मिली है. वह गैंगरेप मामले में सजायाफ्ता हैं और जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें भाई और बहन के इलाज के लिए यह पैरोल दी है. उन्हें पैरोल खत्म होने के बाद फिर से जेल में वापस जाने का निर्देश है. साथ ही इस दौरान थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहना होगा.
गायत्री प्रजापति की पत्नी समाजवादी पार्टी से विधायक महराजी प्रजापति ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी की कृपा आशीर्वाद से मेरे पति को इलाज हेतु एक महीने की पैरोल प्राप्त हुई है, हमारे परिवार के लिए मिली बड़ी राहत और उम्मीद के क्षण हैं. एक महीने की पैरोल मिलने से अब उनका इलाज अच्छे से हो सकेगा.’
कल अमेठी पहुंच सकते हैं गायत्री प्रसाद
गायत्री प्रसाद प्रजापति को यह पैरोल शर्तों के साथ दी गई है, जिसमें शांति बनाए रखने और नियत अवधि पर वापस जेल जाने की शर्त प्रमुख है. साथ ही पैरोल की अवधि में अपने निवास स्थान के थाने में हाजिरी देते रहना होगा. अगर वह पैरोल समाप्त होने पर वापस नहीं आते हैं तो वह भविष्य में सदा के लिए पैरोल पाने के अधिकारी नहीं होंगे.
गायत्री प्रसाद प्रजापति को अपने बड़े भाई छेदीराम और छोटी बहन धनपति का इलाज कराने के लिए पैरोल मिली है. आदेश में कहा कि धारा 432 सीआरपीसी के तहत पैरोल स्वीकृत की गई है. इस बाबत कारागार प्रशासन को आदेश दिया गया है. गायत्री प्रजापति की पैरोल स्वीकृत कर ली गई है. वह कल यानी रविवार को जेल बाहर निकलने के बाद अमेठी पहुंच सकते हैं.
गैंगरेप मामले में मिली है उम्रकैद की सजा
गायत्री प्रसाद प्रजापति यूपी की अखिलेश सरकार में परिवहन, खनन और सिचाई मंत्री थे. साल 2017 से गायत्री प्रसाद जेल में बंद हैं. कोर्ट ने साल 2021 में गैंगरेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उनपर चित्रकूट की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया था. इसके अलावा, प्रजापति पर खनन पट्टों में भी अनियमिता का आरोप है.
