वाह रे पुलिस! स्कूटी का काटा 20 लाख का मोटा चालान, फजीहत के बाद दी ये सफाई

मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिस का एक चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. जहां एक स्कूटर पर 20 लाख रुपये से ज़्यादा का चालान काट दिया गया. यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद का विषय बन गया. फजीहत के बाद, पुलिस ने चालान में सुधार कर दिया है.

मुजफ्फरनगर में स्कूटी का 20 लाख का चालान कटा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक स्कूटी का 20 लाख 74 हजार का चालान काट दिया. चालान देखकर स्कूटी मालिक के होश उड़ गए. यह विवादित चालान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. भारी फजीहत के बाद पुलिस ने चालान को सही कर 4 हजार कर दिया.

दरअसल,  4 नवंबर को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी कॉलोनी चौकी पर एक स्कूटी सवार अनमोल सिंघल का 2074000 का चालान किया गया था. इस चालान में हवाला दिया गया था की स्कूटी सवार ने ना तो हेलमेट लगाया हुआ था, ना उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था और ना ही स्कूटी के कागज थे. पुलिस ने चालान के बाद स्कूटी को भी सीज कर लिया था.

‘पुलिस की लिपिकीय त्रुटि के कारण यह हुआ’

स्कूटी मालिक ने इस भारी भरकम चालान को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद तुरंत पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस द्वारा इस चालान को ठीक कर 4 हज़ार रुपये का कर दिया गया. एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस केस में स्कूटी पर 207 एमवी एक्ट की धारा लगनी थी.

उन्होंने बताया, ‘लेकिन सब इंस्पेक्टर द्वारा 207 एमवी एक्ट की धारा लगा भूल गए. इस वजह से जो मिनिमम जुर्माना भरा जाता है वह राशि और 207 संख्या जुड़ गई. इसी कारण चालान पर ‘2074000’ दिख रहा है.’ उन्होंने कहा कि पुलिस की लिपिकीय त्रुटि के कारण यह हुआ है. अब चालान सही कर दिया गया है. 4 हज़ार रुपये का जुर्माना लगा है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया लिखने की गलती पाई जा रही है. आगे जांच कराई जाएगी और लापरवाही पर वैधानिक कार्रवाई भी होगी. बहरहाल, जो भी हो लेकिन इस समय यह चालान मुजफ्फरनगर पुलिस की खूब फजीहत कर रहा है. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.