1 मिनट में 490 पंच… एयर पंचिंग में गाजियाबाद के दीपांकर ने रचा इतिहास

गाजियाबाद के रहने वाले दीपांकर यादव ने एयर पंचिंग में असाधारण प्रदर्शन करते हुए महज 1 मिनट में 490 पंच लगाकर इतिहास रच दिया है. ऐसा कर उन्होंने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर दिया है.

दीपांकर यादव Image Credit:

गाजियाबाद के रहने वाले एक 22 वर्षीय युवा दीपांकर यादव ने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन कर दिया है. उन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन और जबरदस्त ताकत के दम पर गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भारत का नाम दर्ज करा दिया है . भारत के युवा खिलाड़ी दीपांकर यादव ने एयर पंचिंग में असाधारण प्रदर्शन करते हुए महज 1 मिनट में 490 पंच लगा डाले.

पढ़ाई के साथ-साथ हासिल की उपलब्धि

दीपांकर की यह सफलता एक दिन की नहीं बल्कि कई वर्षों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का नतीजा है. वह एक बार पहले भी रिकॉर्ड बनाते बनते रह गए पर हार नहीं मानी और दुबारा प्रयास किया. सबसे बड़ी बात उन्होंने यह उपलब्धि पढ़ाई के साथ हासिल की. दीपांकर ने यह कारनामा कर यह बतला दिया है कि भारत का आज का युवा किसी से कम नहीं है. अवसर मिलने पर वह इतिहास रच सकता है.

पढ़ाई के साथ-साथ बॉक्सिंग जारी रखेंगे दीपांकर

दीपांकर के पिता अमीचंद यादव ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने आगे कहा कि दीपांकर आगे भी नए रिकॉर्ड बनाने के लक्ष्य के साथ पढ़ाई और बॉक्सिंग दोनों जारी रखेगा. वह पहले भी दोनों चीजें एक साथ मैनेज करते आया है. उसे अब तक ऐसा करने में कोई खास परेशानी नहीं हुई .

दीपांकर ने बताया मेहनत का कोई विकल्प नहीं

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर दीपांकर यादव आज भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. यह उपलब्धि दिखाती है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. अगर मेहनत के साथ लगन और सही दिशा तो भारत के युवा को इतिहास रचने से कोई भी नहीं रोक सकता है. दीपांकर की उपलब्धि के साथ उनके परिवार के साथ-साथ इलाके के लोग बेहद खुश हैं.