गाजियाबाद में होगा अपना घर! GDA ला रहा हरनंदीपुरम और मधुबन बापूधाम आवासीय योजना, जानें पूरी डिटेल
गाजियाबाद में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी! GDA जल्द ही हरनंदीपुरम और मधुबन बापूधाम सहित नई आवासीय योजनाएं लॉन्च कर रहा है. इनमें भूमि अधिग्रहण, विकास कार्य और ROB निर्माण जैसे महत्वपूर्ण अपडेट शामिल हैं. नंदग्राम में भी भूखंड उपलब्ध होंगे। जानें इन योजनाओं की पूरी जानकारी और अपने सपनों का घर पाने का सुनहरा अवसर.
यदि आप भी गाजियाबाद में अपने घर का सपना संजो कर बैठे हैं तो आपके लिए यह बड़ी खबर है. नए साल में GDA कई आवासीय परिजनाएं लांच करने वाला है. इनमें हरनंदीपुरम आवासीय योजना का शुभारंभ जल्द होने वाला है. इसके अलावा मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के साथ एक अन्य आवासीय योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. हरनंदीपुरम आवासीय योजना का तो प्राधिकरण बोर्ड ने सितंबर 2025 में अनुमोदन कर दिया था.
अब इस योजना में लगभग 521 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. इसके लिए आठ राजस्व ग्रामों की भूमि का सीमांकन किया गया है. इसी के साथ संबंधित किसानों से सहमति के आधार पर जमीन की खरीद शुरू की गई है. प्रथम चरण में 336 हेक्टेयर भूमि का क्रय होना है. इसमें से करीब 55 हेक्टेयर भूमि की खरीदारी किसानों से आपसी सहमति के बाद की जा चुकी है. वहीं 115 हेक्टेयर भूमि के लिए सहमति बन चुकी है. इस भूखंड की खरीद प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
होली से पहले धरातल पर होगी योजना
जीडीए ने इस योजना के लिए कंसल्टेंट का चयन कर लिया है. माना जा रहा है कि अगले तीन से चार महीने के अंदर यह योजना धरातल पर होगी. इसके साथ ही मधुबन बापूधाम आवासीय योजना को भी जमीन पर लाने की कोशिश तेज हो गई है. इस योजना को साल 2004 में ही 1301 कार्ड भूमि पर प्रस्तावित किया गया था. अब इस योजना का क्षेत्रफल 1374 एकड़ है और इस योजना में 800 एकड़ भूमि के विषय में काश्तकारों को 6% विकसित भूखंड दिए जाने थे. जिनमें से 762 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से सितंबर 2025 में हो चुका है. मधुबन बापूधाम योजना में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए ढाई सौ करोड रुपए की लागत की निविदा भी की जानी प्रस्तावित है.
90 करोड़ की लागत से बनेगी ROB
मधुबन बापूधाम योजना में आवागमन आसान बनाने के लिए रेलवे फाटक पर आरओबी का काम तेज कर दिया गया है. अभी तक आवागमन के लिए रेलवे फाटक पार करना पड़ता है और फाटक बंद होने पर लंबा इंतजार करना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए 90 करोड़ के बजट से आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है. इस आरओबी के बनते ही मधुबन बापूधाम के साथ ही स्वर्ण जयंतीपुरम करपुरीपुरम गोविंदपुरम और अन्य इलाकों के लोग मेरठ रोड से सीधा कनेक्ट हो जाएंगे.
नंदग्राम में भी हैं 77 भूखंड
जीडीए ने नंदग्राम में 77 आवासीय भूखंडों की योजना लॉटरी के माध्यम से लॉन्च करने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि नव वर्ष की शुरुआत में इस योजना को लांच कर दिया जाएगा. इस योजना में लगभग 60 वर्ग मीटर से लेकर 210 वर्ग मीटर के भूखंड हैं. जिन्हें आम जनमानस को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा. हालांकि इसको पूर्ण रूप देने में अभी कुछ समय लग सकता है.
