50 हजार नहीं दिए तो वायरल कर दूंगा अश्लील फोटो… गाजियाबाद में युवती को ब्लैकमेल करने वाला जुबेर धराया

गाजियाबाद में जुबेर नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसपर एक युवती ने फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने और 50 हजार रुपये की डिमांड करने का आरोप लगाया है.

गाजियाबाद में युवती को ब्लैकमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और 50 हजार रुपये की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस में इसकी शिकायत भी कर दी है, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फेक ID बनाने और अश्लील फोटो अपलोड करने का आरोप

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुबेर पुत्र त्रिलोक युवक मेरठ के स्वजन सरदार नगर के रहने वाला है. उसने युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की. आरोपी ने उसके नाम से नकली आईडी बनाकर अश्लील और न्यूड फोटो अपलोड किए और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा.

50 हजार रुपये की मांग की

आरोपी ने युवती से 50,000 रुपये की मांग भी की. पैसे न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी. शिकायत में युवती ने बताया कि यह घटनाक्रम जून 2024 से चल रहा था. आरोपी लगातार उसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परेशान कर रहा था.

इंदिरापुरम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

आरोपी ने युवती को झांसा देकर उसका नंबर लिया और उसके फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. युवती के अनुसार, आरोपी ने कई बार उसे धमकाया और पैसे की उगाही करने की कोशिश की. मामले की जानकारी मिलने पर इंदिरापुरम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है.

आईटी एक्ट और ब्लैकमेलिंग संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई

इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आईटी एक्ट और ब्लैकमेलिंग से संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी.