कन्नौज में विधायक का नाम सुनते ही भड़क गए चौकी इंचार्ज, युवक के साथ कर दी ऐसी हैवानियत

कन्नौज में खडिनी चौकी इंचार्ज अंकित यादव ने एक युवक की लाठियों सें पिटाई कर दी. दरअसल, युवक ने अपना नाम कैलाश राजपुत बताया. ऐसे में चौकी इंचार्ज को लगा युवक विधायक के नाम से धौंस जमा रहा है. इसके बाद विधायक नाम सुनकर भड़के चौकी इंचार्ज ने युवक को गालियां दी फिर 2 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा.

कन्नौज में चौकी इंचार्ज ने युवक के साथ की मारपीट

कन्नौज में खडिनी चौकी चौकी इंचार्ज अंकित यादव बाइक चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक युवक को रोका. युवक रूक भी गया. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि चौकी इंचार्ज समेत दो अन्य पुलिसकर्मी युवक को बेरहमी से पीटने लगे.

युवक की पिटाई की जानकारी जब भाजपा विधायक कैलाश राजपूत और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंच गए. इस दौरान थाने में देर रात तक हंगामा होता रहा. उन्होंने पुलिस पर बिना किसी कारण युवक की पिटाई का आरोप लगाया. विधायक कैलाश राजपूत ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

नाम बताते ही युवक को पीटने लगे चौकी इंचार्ज

दरअसल, मामला यह है कि चौकी इंचार्ज ने युवक को रोकने के बाद उससे उसका नाम पूछा. युवक ने अपना नाम कैलाश सिंह राजपूत बताया. उमर्दा से भाजपा विधायक का भी नाम यही है. ऐसे में चौकी इंचार्ज ने समझा कि विधायक का नाम बताकर युवक धौंस जमाना चाह रहा है. फिर क्या था चौकी इंचार्ज भड़क गए और गालियां देते हुए लाठियों से युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. इस पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया.

मामले की जानकारी होते ही थाने पहुंचे चौकी इंचार्ज

मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ थाने पहुंच गई. कुछ ही देर में भाजपा विधायक कैलाश राजपूत भी थाने पहुंच गए. यहां चौकी पुलिस पर गुंडई का आरोप लगाते हुए भीड़ ने हंगामा किया. यहां थाना इंचार्ज जयंती प्रसाद भीड़ को समझाने का प्रयास करते रहे.

ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक कैलाश राजपूत ने एसपी बिनोद कुमार को भी कॉल पर घटना की जानकारी देते हुए एक्शन की डिमांड की है.. एसपी ने भी विधायक को आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज अंकित यादव समाजवादी पार्टी की मानसिकता से काम कर रहे हैं. वह क्षेत्र में आए दिन बेवजह चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करते हैं.