हिस्ट्रीशीटर की शराब पार्टी, नशे में धुत दरोगा ने लगाए ठुमके; वायरल वीडियो पर हुआ ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक हिस्ट्रीशीटर की शराब पार्टी में यहां चार पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर नाचते पाए गए. जिनका वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इस घटना ने योगी सरकार के अपराध नियंत्रण दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस-अपराधी सांठगांठ की जांच के आदेश दिए गए हैं.

हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में झूमते दिखे दरोगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का दावा करते फिर रहे हैं, लेकिन पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ टूटने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देखने को मिला है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर की शराब पार्टी में पहुंची पुलिस नशे में धुत होकर झूमती नजर आई. मामला साहिबाबाद थाने के सीमा चौकी क्षेत्र का है.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने दरोगा समेत चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक ने अपने जन्मदिन पर शराब पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में थाने और चौकी के पुलिसकर्मियों को भी न्यौता दिया था. आरोप है कि सीमा चौकी प्रभारी दरोगा आशीष जादौन समेत चार पुलिसकर्मी इस पार्टी में पहुंचे थे. जहां इन्होंने शराब पीने के बाद हाथ में बोतल लेकर बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आए थे.

चारों पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस पार्टी में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया था. यही वीडियो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी और तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस के मुताबिक जिस हिस्ट्रीशीटर ने पार्टी का आयोजन किया था, उसकी पहचान इरशाद मलिक के रूप में हुई है. उसके खिलाफ दो गौकशी और 1 आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं.

वायरल वीडियो पर हुआ एक्शन

इन चारों पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन के बाद पुलिस कमिश्नर ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. इसी क्रम में वायरल वीडियो को कब्जे में लेकर उसे जांच में शामिल कर लिया गया है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इधर, पुलिस की जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर इरशाद चौकी इंचार्ज की स्कॉर्पियो कार भी चलाता है.