महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर तो गिड़गिड़ाने लगा बदमाश, बोला- “दीदी इस बार माफ कर दो…”
यूपी के गाजियाबाद में महिला पुलिसकर्मियों ने एक खूंखार अपराधी का एंनकाउंटर कर दिया. इस बीच बदमाश महिला पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया. उसने कहा दीदी! इस बार माफ कर दो. जांच में पता चला है कि इस अपराधी के खिलाफ चोरी और लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

यूपी के गाजियाबाद में महिला पुलिसकर्मियों की एक खूंखार अपराधी से मुठभेड़ हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बदमाश का एनकाउंटर कर दिया. इस दौरान बदमाश गिड़गिड़ाता नजर आया. उसने कहा कि “दीदी इस बार माफ कर दो.” ये मुठभेड़ तब हुई, जब पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दरमियान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद बदमाश महिला पुलिस टीम से बार-बार रहम की भीख मांगता नजर आया. अपराधी कहता नजर आया कि बार छोड़ दो बस फिर कभी नहीं गोली चलाउंगा.
ऐसे हुआ एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक यह घटना गाजियाबाद कमिश्नरेट के महिला थाना क्षेत्र की है. जहां सोमवार की देर रात महिला थाने की पुलिस टीम लोहिया नगर इलाके में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एक स्कूटी सवार पर शक हुआ तो उसे रोकने की कोशिश की गई. इतने में ही बदमाश ने स्कूटी रोकने के बजाय भागने की कोशिश की. इस दौरान हड़बड़ी में उसकी स्कूटी पलट गई और वो नीचे गिर पड़ा.
पुलिसकर्मियों को आते देख बदमाश ने अचानक महिला पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर क्या था पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई और गोली बदमाश के पैर में लग गई. जिसके चलते वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने उसे धर- दबोचा. फिलहाल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बदमाश निकला खूंखार अपराधी
इस मुठभेड़ में अरेस्ट किए गए बदमाश का नाम जितेंद्र बताया गया है. वह गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक आरोपी जितेंद्र के खिलाफ 8 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. इनमें चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले भी शामिल हैं. महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस अधिकारी ने ये बताया
सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात को महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने- जाने वालों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान यह मुठभेड़ हो गई. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.