स्कूटर पर पान खाने निकल पड़ा ‘रावण’…लोगों ने पूछा-सर्विस के लिए गया है क्या पुष्पक विमान?
रामलीला का मंचन शुरू होते ही अचानक रावण बने टिल्लू को पान खाने का मन हुआ. रावण महाशय स्कूटर पर मुंशी को बिठाकर फर्राटा मारते हुए पान खाने निकल पड़े. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग टिल्लू पंडित बने रावण का खूब मजे ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रामलीला से एक अजब-गजब वीडियो सामने आया है. दरअसल, रामलीला का मंचन शुरू होते ही अचानक रावण बने टिल्लू को पान खाने का मन हुआ. ऐसे में उसने अपने 10 मुख वाले मुकुट को थोड़ी देर के लिए निकालकर किनारे रख दिया. फिर क्या था रावण महाशय स्कूटर पर मुंशी को बिठाकर फर्राटा मारते हुए पान खाने निकल पड़े.
वीडियो में टिल्लू पंडित पूरी पोशाक में नजर आ रहे हैं. मूंछें और पारंपरिक वस्त्र में वह परफेक्ट हाइटेक रावण लग रहे हैं. स्कूटर स्टार्ट करते ही उन्होंने भगवान शंकर का जयकारा भी लगाया.ऐसा करते देख वहां मौजूद लोगों की हंसी निकल पड़ी. सोशल मीडिया पर वायरल हो इस वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं. कोई कह रहा है कि रावण का पुष्पक विमान शायद सर्विस सेंटर गया है, इसलिए रावण महाशय स्कूटर से सैर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शायद अब लंकापति भी 21वीं सदी के हाईटेक वर्ज़न में आ गए हैं.
रावण ने लगाया व्यापारियों पर टैक्स
पान खाने के बाद रावण ने अपने मुंशी के साथ हाथी पर सवार होकर शहर के व्यापारियों पर टैक्स लगाने का सिलसिला शुरू किया. टिल्लू पंडित ने बताया जुलूस शुरू होने से पहले पान खाने की इच्छा हुई. वरना एक बार रामलीला मंचन की शुरुआत हो गई तो फिर कई घंटे पान नहीं खा पाते. बता दें कि सहारनपुर में रामलीला मंचन से पहले रावण शहर के व्यापारियों पर टैक्स लगाते हैं, खाते खुलवाते हैं.
रावण के स्टाइल की हो रही तारीफ
इस वीडियो को देखने के बाद लोग रावण की जिंदादिली की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि रामलीला में भले रावण हार गया हो, लेकिन स्कूटर पर पान खाने की स्टाइल और टैक्स वसूली के लिए हाथी पर एंट्री ने दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर कइयों ने कमेंट किया असल में रावण की भले पराजय हुई हो, लेकिन यहां रावण की जीत हो गई है.