बसपा ज्वॉइन करेंगे क्या? आजम खान बोले- अभी तो इलाज कराऊंगा उसके बाद…

यूपी की सियासत के बड़े चेहरे आजम खान आखिरकार 23 महीनों के बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. इस बीच उनके BSP में शामिल होने की भी चर्चा है. हांलाकि जेल से छूटने के बाद आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए. इसी बीच उन्होंने BSP में शामिल होने को लेकर लग रही अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

BSP मे शामिल होने की लग रहीं अटकलें

यूपी की सियासत में दखल रखने वाले और सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान आखिरकार 23 महीनों के बाद मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. इसी बीच उनके BSP में शामिल होने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. फिलहाल जेल से छूटने के बाद आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इसी बीच जब उनसे बसपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बात का जवाब तो केवल वहीं लोग दे सकते हैं, जो अटकलें लगा रहे हैं.

आजम खान ने कहा कि मैं जेल में किसी से नहीं मिला. मुझे वहां फोन करने की इजाजत नहीं थी. इसलिए मैं पूरी तरह से बाहरी दुनिया से वाकिफ नही हूं. फिलहाल रिहा होने के बाद उन्होंने इलाज कराने और आराम करने की बात कही है.

क्या बसपा में जाएंगे आजम खान ?

सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने कहा- सबका बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की और समर्थन दिया. उनके इस बयान को लेकर जानकारों का कहना है कि आजम खान सपा में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बहुत खुलकर बात नहीं कर रहे हैं. इसका मतलब ये भी हो सकता है कि शायद वो अंदरखाने किसी और पार्टी के साथ जाने का प्लॉन बना रहे हों. फिलहाल कई सपा नेता, आजम खान को लेकर इन अटकलों को निराधार बता रहे हैं. सपा के कई बड़े नेताओं ने इन अटकलों का खंडन किया है, उनका कहना है कि आजम खान सपा में ही रहने वाले हैं.

शिवपाल यादव ने ये कहा

वहीं सपा महासचिव शिवपाल यादव ने आजम खान के किसी और दल में शामिल होने के कयासों पर जवाब देते हुए कहा कि आजम खान किसी और दल में शामिल नहीं होंगे. वे सपा के साथ थे, हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि आजम खान को मौजूदा सरकार ने झूठे मुकदमों में फंसाया था. उन्होंने कोर्ट के फैसले का भी स्वागत किया. शिवपाल यादव का कहना है कि सपा उनकी मदद करती रही है और आगे भी करेगी. शिवपाल यादव ने ये बातें इटावा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ये कहा

तो वहीं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी आजम खान की जमानत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार आयेगी तो आजम खान के सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे. जब पत्रकारों ने आजम खान से पूछा कि सपा मुखिया ने सरकार बनने के बाद आपके खिलाफ मुकदमें वापस लेने की बात कही है.

बसपा विधायक बोले- स्वागत करेंगे

इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और हाथ हिलाकर पत्रकारों का अभिवादन करते नजर आए. अब देखने वाली बात ये होगी कि आजम खान सपा में ही रहेंगे या फिर अपना नया रास्ता ढूढ़ने की कोशिश करेंगे. वहीं बसपा के इकलौते विधायक उमा शंकर सिंह ने कहा है कि अगर आजम खान उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो बसपा के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं, पार्टी उनका स्वागत करेगी.