गाजियाबाद में यहां मिल रहे हैं सस्ते और सरकारी फ्लैट्स, जानें क्या है कीमत?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंडोला योजना के तहत 791 फ्लैट्स की बिक्री होनी है. वहीं ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव में 314 फ्लैट्स उपलब्ध हैं. अगर आप गाजियाबाद में अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो इनके लिए जल्दी ही अप्लाई करें. जानते हैं इन फ्लैट्स की कीमत कितनी है.

गाजियाबाद फ्लैट्स में बनाएं सपनों का घर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आप अगर खरीदना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की मंडोला योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत आपको सस्ते और बजट के मुताबिक, फ्लैट्स मिल सकते हैं. सरकार की तरफ से ‘विशेष पंजीकरण योजना 3.0 विस्तार’ के अंतर्गत 2 BHK फ्लैट्स खरीदने का शानदार मौका है.

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आप इन फ्लैट्स का अलॉटमेंट अपने लिए करा सकते हैं. ये उनके लिए और भी सुनहरा मौका है, जो किसी सरकारी जॉब में हैं. यानी सरकारी कर्मचारी अगर 50 फीसदी फ्लैट का पेमेंट कर देते हैं तो उन्हें इसका कब्जा तुरंत ही दे दिया जाएगा. यानी अगर सरकारी कर्मचारियों को ये फ्लैट लेना है तो जल्दी करें, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि देर करने से आप चूक जाएं.

गाजियाबाद में कहां पर हैं ये फ्लैट?

UPAVP की तरफ से दिए जाने वाले इन फ्लैट्स की लोकेशन गाजियाबाद के गुलमोहर एन्क्लेव में है. इन फ्लैट्स का एरिया 56.11 वर्ग मीटर है. इस योजना में फिलहाल, 791 फ्लैट्स मौजूद हैं. फ्लैट्स का दाम भी काफी किफायती है. 21.04 से 24.29 लाख तक की रेंज में ये फ्लैट्स मिल जाएंगे.

अगर आपको इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना है तो सबसे पहले फ्लैट्स की कीमत का 5 प्रतिशत हिस्सा रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार रखना होगा. RTGS, NEFT या ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से रजिस्ट्रेशन के लिए इस पेमेंट किया जा सकता है. डॉक्यूमेंट और प्रक्रिया को सही तरीके से फॉलो करने पर आपको फ्लैट अलॉट कर दिया जाएगा.

एलआईजी फ्लैट्स कहां हैं उपलब्ध?

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की हाउसिंग स्कीम के तहत यहां के ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव के पास भी फ्लैट्स उपलब्ध हैं. यहां पर उपलब्ध कुल एलआईजी फ्लैट्स की संख्या 314 है. इन फ्लैट्स का एरिया 47.73 वर्ग मीटर है. अगर आप इन फ्लैट्स को लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत के बारे में भी आपको जानकारी देते हैं.

इन फ्लैट्स की कीमत 29.82 से 36.39 लाख रुपये के बीच हो सकती है. लोकेशन के लिहाज से ये एरिया काफी विकसित और अच्छा है. ऐसे में ये फ्लैट्स आपके लिए काफी काम के हो सकते हैं. मिडिल क्लास फैमली के लिए इन फ्लैट्स का बजट उनकी पॉकेट में फिट बैठता है.

कहां करें अप्लाई?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जो लोग भी इस फ्लैट को खरीदना चाहते हैं उनकी उम्र 18 साल से कम की नहीं होनी चाहिए.