पैसे लाओगी तभी घर में घुसने दूंगा… दूसरी औरत के चक्कर में पति ने कर दिया पत्नी का ऐसा हाल

गाजीपुर में एक महिला ने पति पर दूसरी औरत से अवैध संबंध रखने, जान से मारने की धमकी देने और घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

गाजीपुर में एक महिला थाने पहुंचकर अपने पति समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. उसने अपने पति पर मारने-पीटने के साथ-साथ घर से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया. महिला ने कहा कि उसका पति उसे कॉल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके अलावा ससुराल वापस लाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रहा है.

महिला ने रोते हुए पुलिस को बताया कि जून 2025 में उसकी शादी नंदगंज थाना क्षेत्र मंजीत चौहान से हुई. शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा लेकिन पति का का शादी के कुछ समय बाद से ही गांव की एक महिला संग अवैध संबंध हो गया. इसके चलते वो आए दिन मुझे मारने-पीटने लगा. उससे गाली-गलौज भी करता. फिर एक दिन मौका देखकर पति और उस महिला ने साजिश कर उसे घर से बाहर निकाल दिया.

मारपीट के बाद मायके चली गई पीड़िता

विवाहिता ने बताया कि लोकलाज और रिश्ते को बचाए रखने के चलते शुरुआत में वह सब कुछ सहती रही. लेकिन अक्टूबर के महीने में उसका पति, पति की माशूका और माशूका का पति तीनों घर आए और मिलकर जानवरों की तरह पीटने लगे. फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता इसके बाद वह मायके चली गई.

अब जान से मारने की धमकियां दे रहा पति

पीड़िता ने बताया कि अब पति उसे कई नंबरों से कॉल कर जान से मार डालने की धमकियां देता है. वह ये भी कह रहा है कि अगर वापस ससुराल आना है तो मायके से पैसे लेकर आए. पीड़िता ने पति की तरफ से दी गई धमकियों का ऑडियो भी रिकॉर्ड कर लिया है. उस रिकॉर्डिंग को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और फिर महिला प्रकोष्ठ गाजीपुर में शिकायत भी की.

पुलिस ने शुरू की जांच

अब पपुलिस अधीक्षक के आदेश पर नंदगंज पुलिस ने विवाहिता के पति सहित चार लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352, 351 (4) के साथ ही दहेज प्रतिषेध अधिनियम अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.