मेरी जान का खतरा… युवक ने बीजेपी विधायक अजय सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम योगी से की शिकायत
करनैलगंज के बरदहा में रहने वाले मोहित तिवारी ने बीजेपी एमएलए अजय सिंह पर उसे और उसके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके लिए युवक सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत भी कर चुका है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
गोंडा के करनैलगंज विधायक अजय सिंह पर एक युवक ने उत्पीड़न और फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया है. युवक के मुताबिक विधायक और उनके परिवार के लोग उसे समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, जिससे वह बेहद परेशान हो चुका है.
करनैलगंज के बरदहा में रहने वाले मोहित तिवारी ने बीजेपी एमएलए अजय सिंह पर आरोप लगाया है कि विधायक उसे उसके ही बैनामा कराए हुए जमीन पर निर्मित घर में रहने से रोक रहे हैं. साथ ही उसके पेट्रोल पंप को भी बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं.
विधायक पर निवास प्रमाण पत्र निरस्त कराने का आरोप
मोहित के मुताबिक विधायक ने उनके बड़े भाई राहुल तिवारी तथा भाभी साधना तिवारी के निवास प्रमाण पत्र तक निरस्त करा दिया. साथ ही उनके खिलाफ समर्थकों की मदद से धारा 307 के अलावा अन्य संगीन धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया. मोहित तिवारी ने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और किसी भी समय अनहोनी हो सकती है. इससे वह बेहद डरा हुआ है.
सीएम योगी से की विधायक की शिकायत
पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने गोंडा पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. मोहित तिवारी ने कहा कि विधायक द्वारा साल 2023 में सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध के बाद से ही उसे परेशान किया जा रहा है. उसपर और उसके परिवार के ऊपर षड्यंत्र के तहत झूठा मुकदमा लिखवा कर लगातार परेशान किया जा रहा है.
पहले विवादों में रहे हैं अजय सिंह
हाल ही में समाजसेवी राहुल सिंह चौहान ने भी विधायक अजय सिंह ऊपर उनके भाई त्रिलोकी सिंह पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया था. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए अजय सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें बदनाम करने की साजिश बता दिया था.