क्या यूपी में आज भी झमाझम बरसेंगे बादल? बारिश को लेकर मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट
यूपी में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. इसकी वजह से सुबह और शाम को हल्की ठंडक का एहसास होना शुरू हो गया है. फिलहाल, मौसम विभाग ने प्रदेश में ग्रीन जोन घोषित कर दिया है.
प्रदेश में पिछले 2 दिन से हो रही बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया है. इसके साथ ही सिहरन में भी इजाफा हो गया है. सुबह और शाम में ठीक-ठाक ठंडक एहसास होना शुरू गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब यूपी में बारिश का सिलसिला थम जाएगा. हालांकि, कई जगहों पर बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की आशंका है.
प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अच्छी-खासी धूप खिले रहने की संभावना रहेगी. प्रदेश से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की तकरीबन विदाई हो चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी को ग्रीन जोन श्रेणी रखा है, यानी फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
अधिकतम न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
पिछले दो दिन से लगातार बारिश के चलते यूपी के तकरीबन सभी जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. कानपुर में अधिकतम तापमान अब भी 35.8, प्रयागराज में 34.9 और बांदा में 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम मेरठ और हरदोई में 19.5 डिग्री तापमान पाया गया. फिर बाराबंकी और नजीबाबाद में 20 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
नोएडा से लेकर गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम
नोएडा-गाजियाबाद के साथ-साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूप खिली रहेगी. यहां मौसम एक दम सामान्य नजर आएगा. इसके अलावा पूर्वांचल के इलाकों जैसे गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. लखनऊ और उसके आसपास के जिले भी ग्रीन जोन में है.
उमस भरी गर्मी की विदाई
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश से उमस भरी गर्मी की विदाई हो चुकी है. मौसम में सिहरन का एहसास होना शुरु हो गया. दीपावली तक ठंडक पूरी तरह से दस्तक दे देगा. इस दौरान सुबह-शाम के अलावा दिन के वक्त भी ठंडक का ऐहसास होगा. इस बीच मौसम बदलने के चलते ठंड जनित बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाएगा. ऐसे में शुरुआत वाली ठंडक से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है.