4 गर्लफ्रेंड, 3 प्रेग्नेंट… असली SDM को थप्पड़ मारकर भी बच गया था ये फर्जी IAS, अब ऐसे आया पुलिस के हाथ
गोरखपुर में पकड़े गए फेक IAS मामले में अब कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक गौरव उर्फ ललित नाम का इस फर्जी शादीशुदा IAS की 4 गर्लफ्रेंड हैं. इनमें से उसकी 3 गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हैं. इसके अलावा वह एक बार बिहार के भागलपुर में असली एसडीएम को थप्पड़ भी जड़ चुका है.
गोरखपुर से एक फर्जी IAS पकड़ा गया है. उसके दो अन्य साथी अभिषेक कुमार और परमानंद गुप्ता को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. शुरुआती जांच के मुताबिक वह गोरखपुर के परमानंद गुप्ता को सेट कर यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड में जालसाजी का बड़ा नेटवर्क चला रही है. जैसे-जैसे पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है, उसके हैरान करने वाले कई कारनामे सानने आ रहे हैं.
गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. कई महीनों से वह अपना रुआब दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपये की जालसाजी कर रहा था. लेकिन पहली बार वह रडार में तब आया जब बिहार चुनाव के दौरान पकड़े गए ₹99 लाख की जांच शुरू हुई. जांच एजेंसियों को उसकी हरकतें अजीब लगीं तो उसपर नजर रखने लगीं.
कैसे शुरू किया फर्जी IAS का खेल
पुलिस की जांच के मुताबिक गौरव उर्फ ललित किशोर 2019 में गणित से एमएसएसी से अपनी पढ़ाई पूरी की. वह डीआईओएस बनना चाहता था. इसके लिए उसने बकायदे 3 साल तैयारी भी की लेकिन सफल नहीं हुआ. फिर उसने सीतामढ़ी में ‘आदित्य सुपर 50’ से कोचिंग खोली. 2022 में एक छात्र से नौकरी दिलाना का झांसा देकर 2 लाख रुपये ले लिए. लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई. उसके ऊपर पहला केस इसी मामले में दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया. इसके बाद तकरीबन 1 साल तक अंडर ग्राउंड भी रहा.
IAS प्रोटोकॉल मेंटेन करने के लिए खर्च करता था मोटी रकम
कोचिंग के व्यवसाय में गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर का मन ज्यादा दिन तक नहीं लगा. फिर क्या उसने अधूरे सपने को जीने के लिए एक प्लान बनाया और लोगों के बीच खुद को IAS बताने लगाने लगा. इस दौरान अपना IAS प्रोटोकॉल मेंटेन करने के लिए हर महीने मोटी रकम खर्च करता. लाल-नीली बत्ती की गाड़ियों से चलता था और सुरक्षा में कई गनर रखे हुए था. वह इन लोगों को ठीक-ठाक सैलरी भी देता था.
4 गर्लफ्रेंड्स हैं, जिनमें 3 प्रेग्नेंट, भागकर कर चुका है एक शादी
पुलिस ने जब गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर के फोन को सर्विलांस पर रखा तो एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उसकी 4 गर्लफ्रेंड्स हैं, जिनमें 3 प्रेग्नेंट हैं. इसके अलावा वह सीतामढ़ी के एक लड़की से भागकर शादी भी कर चुका है. पुलिस के मुताबिक उसकी चारों गर्लफ्रेंड्स को उसके शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी.
AI की मदद से बनाता था फर्जी दस्तावेज
पुलिस के मुताबिक गौरव इतना शातिर था कि वह बड़े बिल्डरों और कारोबारियों को सरकारी ठेका व अन्य सरकारी कारोबार दिलाने का ऑफर देता था. फिर उन्हें AI की मदद से बनाए गए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराता था. दिखने में असली दस्तावेज लगने के चलते अक्सर उसकी जाल में लोग फंस जाते थे. इस काम में उसका साला साथ देता था, जिसने सॉफ्टवेयर की पढ़ाई कर रखी थी.
हाल में पटना के कारोबारी को लगाया था चूना
दोनों ने मिलकर फर्जी आईएस का ऐसा भौकाल वाला प्रोटोकॉल का सेटअप तैयार किया था कि हर कोई धोखा जाए. इसी के जरिए हाल ही में कुछ महीनों पहले गौरव उर्फ ललित पटना के एक कारोबारी को 450 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर 5 करोड़ रुपये और 2 इनोवा कार रिश्वत में ली थीं.
एसडीएम को मार दिया था थप्पड़
इस आइएस के बारे में एक और जानकारी सामने आई है. दरअसल, वह अक्सर अपनी सफेद इनोवा पर लाल-नीली बत्तियां लगाकर वह गांवों का दौरा करता था. इसी कड़ी में वह एक बार बिहार के भागलपुर गया. इस दौरान एक एसडीएम को उसपर शक हो गया. एसडीएम ने जब गौरव उर्फ ललित से उसके बैच और रैंक को लेकर उन्होंने सवाल पूछा तो वह आपा खो बैठा और एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. हैरानी की सबसे बड़ी बात ये है कि थप्पड़ खाने के बाद भी एसडीएम ने इसकी शिकायत किसी से नहीं की.
