टेंशन फ्री होकर स्कूल पहुंची पंखुड़ी, फीस माफ होने के बाद CM योगी से कहा- शुक्रिया
गोरखपुर की रहने वाली पंखुड़ी त्रिपाठी की पढ़ाई फिर से शुरू हो गई है. सीएम योगी के जनता दर्शन में शिकायत के बाद उसकी मजबूरी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल मैनेजमेंट से बात करके पंखुड़ी की फीस माफ करवा दी है. इसे लेकर उनका परिवार काफी खुश है.
गोरखपुर की पंखुड़ी त्रिपाठी का स्कूल जाने का सिलसिला अब फिर से शुरू हो गया है. आर्थिक तंगी के चलते वो अपनी स्कूल फीस नहीं भर पा रही थी, जिससे उसकी पढ़ाई रुक गई और वो फाइनल इयर की परीक्षा भी नही दे सकी थी. लेकिन सोमवार से उसकी क्लास फिर से शुरू हो गई है. ये सब मुमकिन हो पाया सीएम योगी की मदद से. अपनी समस्या लेकर वो सीएम के जनता दर्शन गई थी. CM योगी ने उसकी बात सुनी और फीस को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे.
घर के हालात हैं खराब
1 जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान पंखुड़ी ने सीएम योगी से कहा था कि महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन फीस जमा नहीं कर पा रही. कृपया मेरी मदद कीजिए. उसने बताया था कि उसके पिता चोट के कारण काम नहीं कर पाते हैं, इसीलिए घर का खर्च चलाने के लिए उसकी मां एक दुकान में नौकरी करने का काम करती हैं. हांलाकि वो सरस्वती शिशु मंदिर, पक्की बाग में 7th क्लास में पढ़ाई करती है.
यूनीफार्म में पहुंची स्कूल
सीएम ने उसकी परेशानी को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बिटिया की पढ़ाई किसी हाल में नहीं रुकनी चाहिए. इसके बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से बात की और पंखुड़ी की फीस माफ करवा दी. सोमवार को पंखुड़ी यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल पहुंची और पढ़ाई फिर से शुरू कर दी. इसके बाद उसने सीएम योगी को धन्यवाद कहा. उसके पैरेन्टस ने भी सहायता को लेकर सीएम का आभार जताया.
सपा का ऑफर ठुकराया
जब पंखुड़ी की फीस की बात सामने आई, तो सपा ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया. पंखुड़ी ने बताया कि उसे गोरखपुर के सपा पदाधिकारियों के भी फोन आए थे, लेकिन उसने उनकी मदद को लेने से मना कर दिया. जब उससे इसकी वजह पूछी गई तो उसने बताया कि उसे सीएम योगी पर पूरा भरोसा है. इसके साथ- साथ उसने ये भी कहा कि मदद सही लोगों से लेनी चाहिए न कि गलत लोगों से.