पिछली बार के मुकाबले गोरखपुर में कम हुई बरसात, 11 सितंबर के बाद हो सकती है भारी बारिश

गोरखपुर और इसके आस- पास के जिलों में इस बार बारिश में कमी देखने को मिली है. हांलाकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 सितंबर के बाद यहां भारी वर्षा हो सकती है. गोरखपुर में अब तक 733 mm बरसात हुई है जबकि औसतन 900 mm से अधिक बरसात होने का अनुमान लगाया गया था.

हो सकती है भारी बारिश Image Credit: PTI

यूपी का गोरखपुर जिला प्रदेशभर में सबसे अधिक बारिश के लिए खासतौर से जाना जाता है. मौसम विभाग ने अब तक यहां 900 mm बारिश का अनुमान लगाया था, जबकि अब तक केवल 733 mm बरसात ही हुई है. IMD के मुताबिक यहां 11 सितंबर के बाद भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

कम हुई बारिश

इस बार की औसत बरसात से करीब 175 mm कम देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक इस बार नेपाल में भी कम बरसात हुई है, जिसकी वजह से नेपाल के रास्ते भारत में बहने वाली नदियों के पानी में खास बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली है. इसी वजह से नेपाल ने भी अभी तक पानी नहीं छोड़ा है. जिसके चलते राप्ती, रोहिनी और सरजू नदियों का पानी भी कुछ खास नहीं बढ़ा है और बाढ़ देखने को नहीं मिली है.

करना पड़ रहा सिंचाई का इंतजाम

इधर गोरखपुर के पड़ोसी जिलों में भी बरसात में औसतन कमी के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हांलाकि अभी सूखे की स्थिति नहीं बनी है लेकिन फसलों की सिंचाई का इंतजाम करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि अगर बरसात अच्छी होती जो सिंचाई की चिंता नहीं करनी पड़ती.

मौसम वैज्ञानिक ने ये बताया

मौसम वैज्ञानिक टी बी सिंह ने बताया कि यहां इस बार औसत से कम बरसात हुई है लेकिन अभी सूखे की सूखे की स्थिति नहीं बनी है. उनका कहना है कि 11 सितंबर से गोरखपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि कम बारिश के चलते जिले में कहीं भी बाढ़ की स्थिति नहीं बनी है.

इसके साथ ही आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आपदा नियंत्रण के भी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. आपदा नियंत्रण अधिकारी गौतम गुप्ता ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति नहीं आई है.