सपा सांसद ज़िया उर रहमान बर्क को सता रहा बुल्डोजर का खौफ… खुद ही तोड़वाने लगे अवैध निर्माण

संभल से सपा सांसद ज़िया उर रहमान बर्क को बुल्डोजर एक्शन का खौफ सता रहा है. इसी का नतीजा है कि वे प्रशासन की कार्रवाई के पहले ही अपने अवैध निर्माण को तोड़वाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले वे अवैध निर्माण के आरोप में कुल 1,40,707 रुपये का जुर्माना भी भर चुके हैं.

खुद ही तोड़वाने लगे अवैध निर्माण

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के मकान पर प्रशासन का बुल्डोजर एक्शन न हो, इसके लिए वे पहले ही अपने अवैध निर्माण को हटाने की कवायद करते नजर आ रहे हैं. सोमवार को करीब आधा दर्जन मजदूर उनके मकान के एक हिस्से को तोड़ते नजर आए.

सपा सांसद का ये मकान संभल के दीपा सराय इलाके में बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से बनाया जा रहा था. इसके बाद दिसंबर 2023 में प्रशासन की नोटिस के बावजूद उन्होंने संशोधित नक्शा जमा नहीं कराया.

बिना नक्शा पास कराए हुआ भवन निर्माण

SDM कोर्ट ने दिया था आदेश

इसी को लेकर SDM कोर्ट ने कई बार सुनवाई के बाद उन पर 1,35,000 रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके साथ ही मकान के अवैध हिस्से को हटाने के लिए 30 दिनों में का वक्त भी दिया था. प्रशासन ने आदेश दिया था कि अगर 30 दिनों के भीतर सपा सांसद अपने अवैध निर्माण को नहीं हटाते हैं, तो प्रशासन उस हिस्से को बुल्डोजर से जमींदोज कर देगा.

सपा विधायक की बाग को भी खाली कराया गया

इससे पहले 6 सितंबर को संभल के ही मंडल गांव में प्रशासन ने कार्रवाई करते सपा विधायक की बाग से अवैध कब्जा खाली कराया था. प्रशासन का कहना है कि ये सपा विधायक इकबाल महमूद का अवैध कब्जा था, जिसे वो अपनी बाग करार दे रहे थे. जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लंबे समय से हथियाई गई सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया.