नेपाल से सटे यूपी के सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड… CM योगी ने दिए ये निर्देश

नेपाल में हिंसा के हालातों को देखते हुए CM योगी ने नेपाल सीमा से सटे यूपी के सभी 7 जिलों की पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने और वहां फँसे भारतीय नागरिकों को हरसंभव मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर तथा व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं.

यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर

नेपाल में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए CM योगी ने नेपाल से सटे सभी 7 जिलों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए इस जिलों की पुलिस को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. CM योगी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के DGP राजीव कृष्ण ने सीमावर्ती जनपदों में पुलिस को चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.

अतिरिक्त बलों की तैनाती

नेपाल के सीमाववर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा गश्त और निगरानी को बढ़ाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. नेपाल में फँसे भारतीय नागरिकों की सहायता हेतु पुलिस मुख्यालय लखनऊ की तरफ से ADG कानून व्यवस्था के अधीन एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है.

पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

पुलिस की तरफ से 3 हेल्पलाइन नंबर और 1 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों के जरिए संपर्क करके 24×7 सहायता ली जा सकती है.

1- 0522-2390257
2- 0522-2724010
3- 9454401674
WhatsApp- 9454401674

नेपाल में फंसे भारतीयों को हरसंभव मदद

इसके अतिरिक्त, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया यूनिट को भी निर्देश दिए गए हैं कि नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना अथवा पोस्ट की सतत निगरानी रखी जाए और जरूरत पड़ने पर तत्काल एक्शन लिया जाए. उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नेपाल में फँसे भारतीय नागरिकों को हरसंभव मदद प्रदान करने के लिए UP पुलिस पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है.