शाहबेरी के बाद फिर वही कहानी: ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग ढही, 4 की मौत
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के हुकुम सिंह गांव गांव में बन रही अवैध 3 मंजिला इमारत ढह गई. इसके मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई. हाल ही में प्रशासन ने घटना वाली जगह के इलीगल प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई की थी. लेकिन यहां लोगों ने फिर से अवैध निर्माण कराना शुरू कर दिया था.
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र इलाके के नगला हुकुम सिंह गांव में 19 नवंबर यानी बुधवार की सुबह तड़के हुए हादसे में अबतक 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 7 मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद जेवर विधायक भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कराने का आश्ववासन और सीएम योगी से इसकी शिकायत करने की बात कही है.
पुलिस व एनडीआरएफ की मदद से मलबे से बाहर निकाल कर उनका उपचार कराया गया इस हादसे के बाद जेवर विधायक मोके पर पहुँचे ओर पूरे मामले का संज्ञान लेकर इसकी जांच और मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की शिकायत करने की बात कही है.
अवैध निर्माण को लेकर यहां चला था बुलडोजर
बताया जा रहा है कि हाल ही में प्राधिकरण ने यहां पर अवैध निर्माण को लेकर बुलडोजर चलाया था, लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर निर्माण कार्य हो रहा था. यह किन लोगों के कहने पर किया जा रहा है इसकी जांच अब पुलिस कर रही है. जानकारी यह भी है कि अधिक मुआवजा लेने के चक्कर में ये अवैध निर्माण कराया जा रहा था. फिलहाल, विधायक के हस्तक्षेप के बाद मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है.
निर्माण में हो रहा था घटिया सामाग्री का इस्तेमाल
मृतकों में जीशान, शाकिर, नदीम और कामिल का नाम शामिल है. फिलहाल, इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य में जो सामाग्री इस्तेमाल हो रही थी वह भी बेहद घटिया थी. घटना के बाद पुलिस एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और नोएडा प्राधिकरण के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह कोई नया मामला नहीं है आपसे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके में साल 2018 में एक 6 मंजिला इमारत भी भर भर कर गिर गई थी. इसमे कुल 9 लोगों की मौत हुई थी, इस हादसे ने पूरे प्रदेश में हलचल पैदा कर दी थी. उसके बाद प्राधिकरण के अधिकारी नींद से जागे और लगभग 200 बिल्डिंगों को अवैध बताकर चिन्हित कर दिया जो आज तक बंद पड़ी है. लेकिन कुछ जगहों पर निर्माण कार्य फिर शुरू होते देखे गए थे, जिनके वीडियो भी आए दिन सामने आते रहते हैं.
