पति-पत्नी, बेटे-बहू सब ठग; ‘एक साल में तिगुना पैसा’ बोलकर लोगों से लूट डाले 50 करोड़
वाराणसी पुलिस ने महाराष्ट्र से गोरखपुर के एक ठग परिवार को गिरफ्तार किया है. रवींद्र जयसवाल नाम के इस शख्स का पूरा परिवार ठगी का काम करता है. इसमें इसकी पत्नी,बहू, बेटे सब शामिल है. पैसा तिगुना देने का लालच देकर इस परिवार ने लोगों से 50 करोड़ रुपये ठग डाले हैं.
आजकल ठगी के लिए अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाने लगे हैं. गोरखपुर के ऐसे ही एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजेंद्र जायसवाल नाम का यह शख्स अपने पूरे परिवार के साथ लोगों को ठगने के धंधे में लगा हुआ था. बीबी फाइनेंस नाम की कंपनी खोला. लोगों से साल भर में तीन गुना पैसा कर देने का दावा कर शेयर मार्केट में पैसा इनवेस्ट कराने कहा. इसके जरिए उसने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्रॉड कर लिया. गोरखपुर, वाराणसी समेत कई शहरों के लोगों को इसने अपना शिकार बनाया है.
फर्जी शेयर ट्रेडिंग कम्पनी का सरगना राजेंद्र जायसवाल था. इस धंधे में उसके तीन बेटे उपेंद्र जायसवाल, अनील जायसवाल और संदीप जायसवाल शामिल थे. पत्नी और पुत्रवधू भी इस धंधे में उनका साथ देती थीं. गोरखपुर में दस हज़ार का ईनामी जायसवाल परिवार ठगी कर के महाराष्ट्र भाग गया था. अब महाराष्ट्र से इस धंधे का सरगना राजेंद्र जायसवाल उसकी पत्नी और बहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप सहित कई दस्तावेज बरामद किया है.
ठगी में शामिल था पूरा परिवार
एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने मीडिया को बताया कि ये पूरा परिवार ही इस फ्रॉड में शामिल था. सारनाथ थाने में इनके खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज था. इस फर्जीवाड़े में शामिल मुख्य सरगना सहित दो महिलाओं को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके बेटे और बाकी आरोपियों की तालाश जारी है.
आरोपियों के पास से मिले ये डॉक्यूमेंट
10 हजार के इनामी राजेंद्र जायसवाल, उसकी पत्नी धनौती जायसवाल और बहू संगीता जायसवाल को सारनाथ पुलिस और साइबर सेल की टीम ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन डेबिट कार्ड, लैपटॉप, पैनकार्ड, दो चेकबुक, पांच मोबाइल, एक फर्जी मोहर 10 पासबुक, मोहरयुक्त लेटरपैड स्टाक ब्रोकर जैसे डॉक्यूमेंट बरामद हुए. आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
