गालियां दी, जूते चटवाए फिर पीट-पीटकर तोड़ दिया हाथ… हमीरपुर में दलित युवक के साथ अमानवीयता

हमीरपुर में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक दलित युवक को पहले गालियां दी. फिर जमकर पीटा और हाथ तोड़ दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो उससे जूते चटवाए. फिलहाल, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दलित युवक की शिकायत को दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है.

हमीरपुर में दलित युवक से मारपीट

हमीरपुर जिले से एक दलित के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने एक दलित को बीच रास्ते से पकड़कर पहले जमकर मारपीट की फिर उससे अपने जूते चटवाए. मारपीट में दलित युवक का हाथ भी टूट गया. दलित युवक ने इस घटना की शिकायत एसपी से की. फिलहाल, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रंजिश के चलते दबंगों ने की मारपीट

बता दें कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौड़ी गांव के प्राथमिक स्कूल में ढाई महीने पहले बाबा साहब आंबेडकर की फोटो फाड़ दी गई थी. इस मामले पर हेडमास्टर से नाराज लोगों ने बच्चों के साथ मिलकर सड़क पर प्रदर्शन किया था. पोस्टर फाड़े जाने की शिकायत भी पुलिस में की गई थी. उस प्रदर्शन में दलित युवक उमेश बाबू वर्मा भी शामिल थे. उसी रंजिश के चलते दबंगों ने दलित उमेश बाबू वर्मा के साथ अमानवीय व्यवहार किया.

मारा-पीटा और हाथ तोड़ दिया

पीड़ित उमेश बाबू वर्मा के मुताबिक वह 5 अक्टूब को बाजार जा रहे थे. तभी गांव के किनारे सड़क पर अभय सिंह ने अपने दो साथियों के साथ उसे रोक लिया. फिर जातिसूचक गालियां दीं. पीटा और अपने जूते चटवाए. मारपीट में उसका हाथ भी तोड़ दिया.

थाने के चक्कर लगाने पर भी नहीं हुई कार्रवाई

पीड़ित का कहना है कि वह मुकदमा लिखाने के लिए कई बार थाने गया. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. हार मानकर उसने पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा से मिलकर सारी घटना बताई. फिर एसपी के आदेश पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की शुरुआत की.