खाने की थाली देख भड़क गए लड़के वाले, तुरंत तोड़ दी सगाई, बुलानी पड़ी पुलिस
हापुड़ में खाने की थाली पर विवाद हो गया. यहां खाने में मटन बिरयानी और मछली फ्राई ना होने पर लड़के वालों ने सगाई तोड़ दी. इसके बाद इतना हंगामा हुआ कि लड़की पक्ष वालों ने पुलिस बुला ली.
हापुड़ में सगाई के दौरान दावत में मटन और मछली फ्राई नहीं मिलने पर हंगामा खड़ा कर दिया है. देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लड़की पक्ष वालों को पुलिस तक बुलानी पड़ी. पुलिस के आने के बाद ही हंगामा शांत हुआ. लेकिन लड़के वालों ने सगाई से इनकार कर दिया
हापुड़ के गोंदी सलाई गांव की लड़की इकरा परवीन की 17 अक्टूबर को सगाई थी. इसके लिए अठसैनी गांव से बारात आई. लड़के पक्ष ने दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की डिमांड की थी. लड़की पक्ष उनकी इस बात को मान गया, लेकिन सगाई समारोह में खाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद लड़के पक्ष ने शादी के इंकार कर दिया.
लड़की पक्ष वालों ने पुलिस बुलाई
लड़की पक्ष ने बारातियों पर मटन बिरयानी और मछली फ्राई को लेकर विवाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद लड़के पक्ष ने खाने में मछली फ्राई तथा मटन बिरयानी नहीं मिलने पर सगाई रोक दी और हंगामा शुरू कर दिया.
थाना प्रभारी के समझाने पर भी नहीं थमा विवाद
सूचना मिलने पर देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता शादी स्थल पर पहुंचे. उन्होंने लड़के और लड़की दोनों पक्ष को समझाने की कोशिश की. लेकिन विवाद हल नहीं हो पाया. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अटसैनी से लगभग 40 व्यक्ति सगाई लेकर गोंदी सलाई आए थे. खाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला लिया जाएगा.
हर बात मानी फिर भी किया विवाद: लड़की पक्ष
लड़की पक्ष का भी कहना है कि उन्होंने लड़के पक्ष की एक-एक बात मानी. मगर अब लड़के पक्ष ने खाने को लेकर बिफिजुल विवाद खड़ा कर सगाई कैंसिल कर दी. इससे हमारे लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. हमने न्याय पाने के लिए पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है.