लखनऊ: KGMU धर्मांतरण मामले का आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन गिरफ्तार, 17 दिन से था फरार
लखनऊ के KGMU में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ा हुआ है. इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डॉक्टर मामले का खुलासा होने के बाद, करीब 17 दिन से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में धर्मांतरण मामले में पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. चौक पुलिस ने आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को थाना ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में स्थित किराए के फ्लैट से पकड़ा गया है. बीते दिनों इसी फ्लैट पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की थी.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन को मौके से दबोचा है. जहां वह अपना कुछ सामान निकालने के लिए पहुंचा था. आरोपी पर केजीएमयू में महिला डॉक्टर के साथ बार-बार दुष्कर्म, बिना सहमति गर्भपात कराने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप है. आरोपी डॉ. 17 दिनों से फरार था, पुलिस ने उसपर 50 हजार इनाम रखा था.
सर्विलांस और चौक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सर्विलांस और थाना चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेशा पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस की टीमें उसे तलाश करने के लिए चार राज्यों में छापेमारी कर रही थीं. इस बीच उसके ठाकुरगंज इलाके में होने की सूचना मिली.
पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक पुत्र सलीमुद्दीन को हुसैनाबाद में मुमताज कोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 से गिरफ्तार किया. इससे पहले आरोपी डॉक्टर के माता-पिता और उसकी पत्नी खतीजा को किया जा चुका था. जबकि आरोपी रमीजुद्दीन मामले का खुलासा होने के बाद से फरार चल रहा था. KGMU प्रशासन ने भी उसे दोषी करार दिया है.
एमडी पैथोलॉजी की छात्रा ने दर्ज कराई थी शिकायत
KGMU का यह मामला 23 दिसंबर 2025 को सामने आया था. जब KGMU में एमडी पैथोलॉजी की एक छात्रा ने आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉ. रमीजुद्दीन नायक के खिलाफ चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए और बिना सहमति के गर्भपात कराते हुए धर्म परिवर्तन कराया गया था.
