हरदोई: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे
उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग बच्चे का मुंडन कराकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुरसा तिराहे के पास उनकी बाइक मैजिक गाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चे की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में सोमवार को भीषण हादसा हुआ है. यहां बाबा मंदिर से मुंडन कराकर भीठा गांव जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे. इस दौरान सामने से आती मैजिक गाड़ी देखकर बाइक चालक का नियंत्रण छूट गया और बाइक मैजिक की चपेट में आ गई. आनन फानन सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर पहुंची हरदोई की सुरसा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
हरदोई के डीएम अनुनय झा के मुताबिक सुरसा थाना क्षेत्र के भीठा गांव में रहने वाले यह सभी पांच लोग एक ही परिवार के थे. यह सभी बाइक पर सवार होकर बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार के लिए गए थे. मुंडन के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ है. इस हादसे में दो महिला, दो पुरूष और एक बच्चे की मौत हुई है. डीएम अनुनय झा के मुताबिक यह हादसा सुरसा तिराहे के पास हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया था.
ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह
डीएम के मुताबिक मृतकों की पहचान संतराम पुत्र सुंदरलाल एवं उनके परिजनों के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. संतलाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने मैजिक गाड़ी को भी जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा ओवरलोडिंग की वजह से हुआ है. इस संबंध में पुलिस ने मैजिक चालक का भी बयान दर्ज किया है.
मुश्किल से बैठे थे पांचों लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार यह पांचों लोग मुश्किल से बैठ पाए थे. खुद बाइक चालक बाइक की टंकी पर बैठा था. ऐसे में जब सामने से मैजिक आई तो वह अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए. उसने बाइक सड़क के किनारे की ओर ले जाने की कोशिश तो लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से बाइक बीच में आ गई और यह हादसा हो गया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस दौरान काफी मात्रा में खून बहने की वजह से इनकी मौत हो गई.