अमरोहा में बड़ी वारदात के लिए दिल्ली से आए थे बदमाश, घेरने लगी पुलिस तो चढ़ा दी कार; वायरल हो रहा वीडियो
अमरोहा के गजरौला में दिल्ली से आए बदमाशों ने बड़ी वारदात की कोशिश की. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा दी, गनीमत रही कि सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इस दौरान मौका देखकर बदमाश भागने में सफल रहे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को बड़ी वारदात होते होते रह गई. इस वारदात के लिए दिल्ली से बदमाश आए थे. समय रहते खबर मिलने पर पुलिस की एसओजी ने इन्हें घेरने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ही कार दौड़ा दी. गनीमत रही कि सभी पुलिस वाले बाल-बाल बच गए. हालांकि इस दौरान बदमाशों को मौका मिल गया और वह भागने में सफल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला अमरोहा की ओद्योगिक नगरी गजरौला का है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली से कुछ बदमाशों के गजरौला आने और यहां पर किसी बड़ी वारदात करने का इनपुट मिला था. इसके बाद एसओजी टीम और गजरौला थाने की चौपला चौकी पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों की गाड़ी वहां पहुंची, जिसे पुलिस ने घेर लिया. पुलिस ने बदमाशों को गाड़ी में से निकालने की खूब कोशिश भी की, लेकिन जब बदमाश बाहर नहीं निकले तो पुलिस ने शीशे तोड़ने का प्रयास किया. इतने में बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ही कार दौड़ा दी.
बाल-बाल बचे पुलिस वाले
गनीमत रही कि पुलिस टीम को खतरे का आभाष हो गया और जैसे तैसे पुलिस अपना तो बचाव कर गई, लेकिन पुलिस के चंगुल से भागते समय इन बदमाशों ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दिया. इससे मौके पर अफरा तफरी और भगदड़ जैसा महौल बन गया. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब इसी कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. मौके पर मौजूद कई अन्य लोगों ने भी अपने मोबाइल फोन में इस घटनाक्रम को कैद किया है.
रंगदारी का हो सकता है मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मामला रंगदारी का हो सकता है. आशंका है कि दिल्ली से आए यह बदमाश किसी बड़े गैंग से जुड़े थे और इनके पास अत्याधुनिक हथियार थे. कहा जा रहा है कि यह बदमाश गजरौला में किसी उद्योगपति से रंगदारी वसूलने के लिए आए थे, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका आमन सामना पुलिस से हो जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक भीड़ में फंसे होने की वजह से ही बदमाशों ने हथियार निकालने की हिम्मत नहीं की. बदमाश यहां खुद को घिरते देख जल्द से जल्द यहां से भागने की फिराक में थे.