मजहब की दीवारें टूटीं, अभिनय ने थामा इकरा का दामन; राम मंदिर फैसले के दिन लिए सात फेरे
अयोध्या में एक हिन्दू युवक और मुस्लिम युवती ने मज़हबी दीवारें तोड़कर शादी की. परिवार और कानूनी अड़चनों के बावजूद, तीन साल के प्यार के बाद उन्होंने एक-दूसरे का दामन थामा. राम मंदिर फैसले के ऐतिहासिक दिन को विवाह के लिए चुनकर, इस जोड़े ने प्रेम की जीत का संदेश दिया है, जो हर बाधा से परे है.
ये कहानी अयोध्या जिले के रहने वाले दो मुहब्बत करने वाले की है. दोनों ने अपने पंत और मज़हब की सभी पाबंदियों को तोड़ कर एक दूसरे को गले लगा लिया. इस जोड़ी ने मुहब्बत की नई इबारतें बना दी है. दोनों तीन महीने से एक-दूसरे से प्यार करते थे. वहीं, राम मंदिर फैसले के ऐतिहासिक दिन पर दो प्रेमियों ने अपने रिश्ते को एक नई पहचान दी.
अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले के रहने वाले अभिनय (बदला हुआ नाम) इकरा (बदला हुआ नाम) एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. दोनों एक दूसरे के लिए जीने मरने के लिए तैयार थे. लेकिन इकरा के घर वालों के ये रिश्ता मंजूर नहीं था क्योंकि अभिनय हिन्दू और इकरा मुस्लिम समाज से थी. वहीं, अब दोनों ने रामलला को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं.
इकरा के घरवालों ने भेजवा दिया था जेल
जानकारी के मुताबिक, कुछ साल पहले इकरा के घर वालों ने अभिनय के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल करा दिया था. आरोप था कि इकरा की उम्र काम है वह अभी कानूनी रूप से बालिग नहीं है. अभिनय उसे वर्गला रहा है. इकरा के नासमझ और नाबालिग होने के कारण अभिनय उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा है.
इकरा के परिवारजनों की शिकायत के बाद अयोध्या पुलिस ने अभिनय को जेल भेज दिया था. कानूनी दस्तावेज में पिछले साल इकरा की उम्र 17 वर्ष बताई गई थी और अयोध्या पुलिस ने अभिनय को जेल भेज दिया था. अभिनय ने मीडिया से बताया कि इस पूरी घटना से समाज में और पूरे घर में परिवार में उसकी और उसके मां बाप का बहुत अपमान हुआ था.
तीन सालों से इकरा से मुहब्बत करता था
अभिनय इसके कारण बहुत ही दुखी था. हालांकि वह दिल से इकरा को चाहता था. अभिनय जब जेल से छूट के आया फिर इकरा से बातचीत शुरू हुई. दोनों ने 9 नवंबर 2025 की तारीख को अपने विवाह के तारीख के रूप में चुना. अभिनय ने बताया कि आज की तारीख बेहद महत्वपूर्ण है आज के ही दिन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राम मंदिर का फैसला आया था.
अभिनय ने बताया है कि वो पिछले तीन सालों से इकरा से मुहब्बत करता था. 6-7 महीने के बाद लड़की के घर वालों को पता चला कि हम बात करते हैं. लड़की मुस्लिम थी इस वजह से लड़की के परिवार वालों ने उन पर दबाव बनाया. इसके बाद लड़की घर से भाग गई थी. लड़की की माता ने हमें मुख्य आरोपी बनाया हमें फसाया गया फिर मेरे नाम से FIR कर दिया गया.
हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों ने लिए सात फेरे
उसने बताया कि लड़की मेरे साथ नहीं थी फिर भी मुझे फसाया गया फिर हम जेल भी गए. हम जब बाहर आए तो हमने हट बना लिया की शादी अब हम इसी लड़की से करेंगे. आज हम लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की है. अभिनय ने बताया कि पहले लड़की की उम्र 17 साल थी लेकिन अब 18 साल 2 महीने हो गई है. अब हम दोनों ने शादी कर ली है.