इंस्टाग्राम स्टोरी ने बचा ली जान! ट्रेन के सामने कूदने वाला था युवक, फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस
मुरादाबाद में इंस्टाग्राम स्टोरी ने एक युवक की जान बचा ली. युवक रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंचे था. जहां से उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो पोस्ट किया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और समय रहते युवक को बचा लिया. युवक का कहना है कि वह परिजनों की डांट से नाराज था.
मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट ने एक युवक की जान बचा ली. मामला शुक्रवार रात का है, जब 19 वर्षीय सचिन नाम का युवक आत्महत्या करने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. उसने वहां से लाइव वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाल दी. जैसे ही यह स्टोरी वायरल हुई, मुरादाबाद जीआरपी पुलिस हरकत में आ गई.
थाना जीआरपी मुरादाबाद के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने तुरंत एक टीम गठित की और युवक की तलाश शुरू करा दी. जीआरपी टीम ने समय रहते सचिन,पुत्र भूपाल सिंह को सुरक्षित बरामद कर लिया और परिवार को सकुशल सौंप दिया. पुलिस पुछताछ में युवक ने बताया कि परिजनों की डांट से नाराज होकर वह जीवन समाप्त करने चला था.
पुलिस ने जीवन से हार न मानने की दी हिम्मत
मुरादाबाद जीआरपी पुलिस का ये कदम जीवन बचाने की मिसाल बन गया. प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नसीबुद्दीन, हेड कांस्टेबल दीपक, राहुल, वैभव और राशिद की टीम ने यह कारनामा किया. युवक सचिन मोहल्ला बलदेवपुरी, थाना कटघर का निवासी है. पुलिस ने उसे थाने लाकर जलपान कराया और परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के पूछने पर युवक ने बताया कि घरवालों ने डांट दिया था जिससे नाराज गोकर वह आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर आया था, जिसका वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसके बाद पुलिस ने न केवल उसे समझाया बल्कि उसे हिम्मत भी दी कि किसी भी परिस्थिति में जीवन से हार नहीं माननी चाहिए.
कैसे पुलिस ने इंस्टा स्टोरी से युवक की बचाई जान?
दरअसल, मुरादाबाद जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ को अनुभागीय कन्ट्रोल रूम के जरिये फोन पर सूचना मिली कि एक लड़का रेलवे स्टेशन पर ट्रेक के ऊपर खड़े होकर आत्महत्या का प्रयास की INSTAGRAM पर स्टोरी लगाई है. इसके बाद रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए एक संयुक्त टीम गठित की गई.
टीम को रवाना कर लड़के को सुरक्षित सकुशल बरामद कर उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया. सांत्वना देकर जानकारी करने पर लड़के ने सारी बात बताई. उसे थाना हांजा पर लाकर वेटिंग रूम में बैठाया गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई. परिजनों ने सचिन के सही सलामत पाने के बाद थाना जीआरपी मुरादाबाद की भूरी-भूरी प्रशंसा की.
