कानपुर देहात में एक जमीन पर 39 फर्जी जमानतें, 2 गिरफ्तार; ऐसे करते थे धोखाधड़ी
आपने बहुत से कारोबार के बारे में सुना होगा. लेकिन इस नये कारोबार को सुनकर आप भी चौक जाएंगे. यह है जमानत का कारोबार. एक ही जमीन के दस्तावेजों का बार-बार इस्तेमाल कर कोर्ट को गुमराह किया गया. और 39 मुकदमों में जमानत दिलवा दी गईं.
कानपुर देहात में जमानत प्रक्रिया में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जहां एक ही जमीन के दस्तावेजों का बार-बार इस्तेमाल कर कोर्ट को गुमराह किया गया. आरोपी ने एक दस्तावेज पर अब तक 39 लोगों को जमानत दिलवा चुका है. इसके तहत जमानत न मिलने से परेशान आरोपियों को चिह्नित किया जाता था और मोटी रकम वसूल की जाती थी.
इस मामले में थाना रूरा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आर्थिक लाभ के लिए कोर्ट को भ्रमित करने और कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार, यह मामला उस समय उजागर हुआ जब 11 दिसंबर 2025 को कोर्ट से जमानत स्वीकृत होने के बाद जमानतदारों का सत्यापन किया गया.
एक संपत्ति के कागजात पर 39 जमानत दिलाई गई
पुलिस ने बताया कि सत्यापन के दौरान स्थानीय स्तर पर जानकारी मिली कि मनोज कुमार और बट्टन लाल नाम के व्यक्ति लंबे समय से जमानतदार के रूप में सक्रिय हैं. और एक ही जमीन के कागजात को कई मामलों में उपयोग करते रहे हैं. आरोप है कि इन दस्तावेजों के पूर्व उपयोग की जानकारी न्यायालय को नहीं दी जाती थी.
इस आधार पर थाना रूरा में मामले में मुकदमा 0381/2025 दर्ज किया गया. जांच में सामने आया कि मनोज कुमार द्वारा अब तक 17 और बट्टन लाल द्वारा 22 मुकदमों में इसी संपत्ति के कागजात का प्रयोग कर जमानत दिलाई गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को 13 दिसंबर 2025 को थाना रूरा में ग्राम तिगाई के पास से गिरफ्तार किया.
जमानत दिलाने का कारोबार, वसूलते थे मोटी रकम
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दूसरे जनपदों और अन्य राज्यों के अभियुक्तों से संपर्क कर जमीन के कागजात के आधार पर जमानत दिलाने का काम करते थे. आरोप है कि कम भूमि को अधिक दर्शाकर दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते थे और इसके बदले मोटी रकम ली जाती थी. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. मामले की जांच जारी है.
