सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव पर कसा शिकंजा, 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क; लूट और रंगदारी मामले हैं फरार
झांसी में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपक उर्फ दीपनारायण यादव पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर झांसी पुलिस ने उनकी ₹20 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है. एसपी सिटी ने आगे भी कार्रवाई जारी रहने की बात कही. पूर्व विधायक 22 दिनों से फरार हैं.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपक उर्फ दीपनारायण की मुश्किलें अब चरम पर हैं. सत्ता की ताकत और रसूख की दीवारें आज कानून के हथौड़े से ढहती नज़र आ रही हैं. झांसी पुलिस ने शनिवार को 20 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है. जिलाधिकारी के सख्त आदेश पर यह कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात थे.
दीपनारायण यादव की 3 प्रॉपर्टी कुर्क की गई है. इनमें कुरगुआंजी स्थित प्लाट, भगवंतपुरा में मून सिटी इलाके की जमीन भी शामिल है. झांसी पुलिस ने मून सिटी में डुग्गी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट ने हाल ही उनके खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केस में कुर्की जब्ती के आदेश जारी किए थे. वह कई दिनों से फरार चल रहे हैं.
पुलिस बल पहुंचा, डुग्गी पिटवाई गई, नोटिस चस्पा हुआ
झांसी में लूट और रंगदारी के मुकदमे में पूर्व विधायक पिछले 22 दिनों से फरार चल रहे हैं. इस मामले में दो आरोपी अनिल यादव और अशोक गोस्वामी जेल जा चुके हैं. कोतवाली मोंठ थाना में दीपनारायण यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यादव की प्रॉपर्टी को गैंगस्टर और एंटी-सोशल एक्टिविटीज़ एक्ट के तहत कुर्की की जा रही है.
झांसी पुलिस ने 20 करोड़ 26 लाख 52 हजार 260 रुपये की चल-अचल संपत्तियों पर कुर्की की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है. आज सुबह जैसे ही मून सिटी इलाके में पुलिस बल पहुंचा, डुग्गी पिटवाई गई, नोटिस चस्पा हुआ और ऐलान किया गया कि अब कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. इस दौरान भारी पुलिस बल, तहसील मजिस्ट्रेट का पहरा रहा.
कानून अपना काम कर रहा है, कार्रवाई जारी रहेगी- SP
पुलिस जांच में सामने आया कि पूर्व विधायक ने अवैध और अनियमित तरीकों से करोड़ों की संपत्ति खड़ी की, जिसे चिन्हित कर अब सरकारी कब्जे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसपी सिटी प्रीति सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि ‘कानून अपना काम कर रहा है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.’ उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई हुई है.
