एक लड़की, दो आशिक, जालौन में बीच सड़क पर WWE, वीडियो हुआ वायरल

जालौन से एक लड़की के लिए दो आशिकों की मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवती लंबे समय से दोनों युवकों के संपर्क में थी. कुछ समय पहले उसने एक युवक से शादी करने का निर्णय लिया, जिससे दूसरा प्रेमी भड़क गया. इसी नाराजगी में दोनों के बीच सड़क पर ही मार-कुटाई शुरू हो गई.

एक लड़की के लिए दो आशिकों में मारपीट

जालौन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवती से शादी को लेकर दो प्रेमी आपस में इस कदर भिड़ गए कि सड़क पर ही जमकर मारपीट शुरू हो गई. राहगीरों की मौजूदगी में दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते रहे. मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बघौरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपने परिवार और प्रेमी के साथ शादी करने के लिए कहीं जा रही थी. तभी रास्ते में उसका पुराना प्रेमी अचानक पहुंच गया और बीच सड़क पर गाड़ी रुकवाकर युवती से बात करने की कोशिश करने लगा.

कहासुनी होते-होते हाथापाई शुरू हो गई

कुछ ही पल में दोनों प्रेमियों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. देखते ही देखते सड़क पर तमाशा बन गया. दोनों युवक एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाने लगे. वहीं, युवती और उसके परिजन बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे.

दोनों युवकों के संपर्क में थी युवती

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती लंबे समय से दोनों युवकों के संपर्क में थी. कुछ समय पहले उसने एक युवक से शादी करने का निर्णय लिया, जिससे दूसरा प्रेमी भड़क गया. इसी नाराजगी में उसने शादी से ठीक पहले रास्ता रोक लिया और विवाद की शुरुआत हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

घटना के दौरान मौजूद राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे से पूरी घटना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. वीडियो वायरल होते ही यह मामला पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गया. लोग सड़क पर हुई इस “प्रेमी युद्ध” को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान

उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीबाबू ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. दोनों युवकों की पहचान हो चुकी है और उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. लेकिन पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने की धारा में कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. उरई बघौरा बाईपास पर हुई यह सड़कमार पीट अब जिले में चर्चा का सबसे गर्म मुद्दा बन चुकी है.