नाले में गिरकर सीवर में बह गई युवती, बचाने आए रिक्शा चालक को लगा करंट; पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन

जौनपुर में एक युवती खुले नाले में गिरकर सीवर लाइन में बह गई. उसे बचाने की कोशिश में एक ई-रिक्शा चालक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. खुद एसपी भी पूरी रात हाथ में टार्च लेकर सर्च ऑपरेशन में जुटे रहे. आज युवती की तलाश में NDRF की टीमें बुलाई गई हैं.

सीवर में युवती की तलाश करते पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक युवती फिसलकर खुले नाले में गिरी और सीवर लाइन में बह गई. उसे गिरते देखकर वहां से गुजर रहे ई-रिक्शा चालक ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बिजली का करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पूरे लाव लश्कर के साथ डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे. पूरी रात महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन मंगलवार की सुबह तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है.

खुद जौनपुर एसपी डॉ. कौस्तुभ हाथ में टार्च लेकर पूरी रात सीवर के मेन होल में झांकते नजर आए. वहीं अब डीएम ने युवती की तलाश के लिए NDRF की टीमें बुलाई हैं. यह मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में मछलीशहर पड़ाव के पास का है. पुलिस के मुताबिक जौनपुर में सोमवार को भारी बारिश हुई थी. इसकी वजह से नालों में तेज धार के साथ पानी बह रहा था. इसी दौरान नाले के पास से गुजरते हुए एक युवती का पैर फिसल गया और नाले में गिर गई. देखते ही देखते यह युवती सीवर लाइन में चली गई.

रिक्शा चालक को लगा करंट

युवती को नाले में गिरते देख वहां से गुजर रहे कुल्हनामऊ निवासी रिक्शा चालक शिवा गौतम ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वहीं पर बिजली का तार गिरा था और वह उसकी चपेट में आ गया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया. इतने में अंधेरा हो गया. ऐसे में मौके पर पहुंचे जौनपुर एसपी डॉ. कौस्तुभ खुद हाथ में टार्च लेकर युवती की तलाश में जुट गए. यह सर्च ऑपरेशन पूरी रात जारी रहा, लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है.

दो बच्चों के बहने की थी सूचना

पुलिस के मुताबिक सूचना दो बच्चों के नाले में बहने की थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बच्चे नहीं, बल्कि एक युवती नाले में बह गई है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी इस बात की पुष्टि हो गई. अब डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, बख्शा नहीं जाएगा. उधर, ASP आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की तलाश में सर्च ऑपरेशन बदस्तूर जारी है.