एक कर रहा था पहरेदारी, दूसरे ने किया 6 साल की बच्ची का रेप, 8 और 12 साल के किशोर अरेस्ट

बच्चे कम उम्र में किस तरह के कामों में लगे हुए हैं, इसकी निगरानी बहुत ही जरूरी है. क्योंकि ना समझ उम्र में उनसे कुछ भी बड़ी गलती हो सकती है. हैरान करने वाला एक मामला कानपुर से आया है, जहां अपराध में शामिल दो लोग किशोर है. एक की उम्र 12 और दूसरे की महज 8 साल है. ये किशोर 6 साल की बच्ची के रेप में शामिल हैं.

रेप केस

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महज 12 और 8 साल के किशोरों 6 साल की बच्ची का रेप किया है. आरोप है कि दोनों किशोर पोर्न वीडियो देखते थे. इन्हीं वीडियों को देखकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. मौके पर 12 साल का किशोर घटना को अंजाम दे रहा था तो वहीं 8 साल का उसका दोस्त भी कमरे में मौजूद रहकर पहरेदारी कर रहा था.

ये मामला जाजमऊ के छबीलेपुरवा इलाके में बुधवार रात का है. जहां, छह साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान मोहल्ले के ही दो किशोर, जिनकी उम्र आठ और बारह साल है. उन्होंने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर बहलाया. दोनों किशोर बच्ची को पास ही एक सुनसान मकान में ले गए. वहां 12 साल के किशोर ने बच्ची के साथ रेप किया, जबकि उसका 8 साल का उसका साथी बाहर पहरा दे रहा था.

चीखने की आवाज सुनकर आए लोग

बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पहरा दे रहा किशोर भागने में सफल रहा, लेकिन करने वाले नाबालिग को लोगों ने पकड़ लिया और बच्ची के घरवालों को सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने फरार किशोर को भी हिरासत में ले लिया. घटना के बाद बच्ची को मेडिकल जांच के लिए कांशीराम अस्पताल ले जाया गया.

एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है. बच्ची के घरवालों की तहरीर के आधार पर केज दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है. आरोपी नाबालिग है इसलिए उनको जुविनाइल कोर्ट में पेश करके बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाएगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक की पूछताछ में किशोरों ने बताया है कि वो मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखा करते थे और उसी की वजह से उन्होंने घटना को अंजाम दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.